शहडोल /सोनू खान। कॉलरी के स्टोर से केबल की चोरी करने के आरोपियों को अमलाई पुलिस ने चंद घंटे के अंदर ही गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 20 मई को अमलाई थाना अंतर्गत एसईसीएल बुढ़ार ग्रुप स्टोर के सुरक्षा प्रभारी तुलाराम चौधरी व्दारा लिखित शिकायत थाना अमलाई में की गई थी कि बुढ़ार ग्रुप स्टोर में सुरक्षित रखे आर्मर कापर केबल के टुकड़े लंबाई करीब 200 मीटर को 19-20 मई की रात 4 अज्ञात व्यक्ति उस समय ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा प्रहरी को बंधक बनाकर स्टोर से लूट लिये है जिसे पिकअप के माध्यम से लेकर भाग गये है। जिस पर धारा 452, 457, 342, 392, 34भादवि का प्रकरण पंजीबध्द कर अनुसंधान में लिया गया। पुलिस अधीक्षक शहडोल व्दारा तत्काल टीम बनाकर मामले के आरोपियो के धर पकड़ के निर्देश दिये गये। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य के निर्देशन व एसडीओपी धनपुरी भरत दुबे के सक्रिय मार्गदर्शन में अमलाई पुलिस टीम ब्दारा मुखबिर तंत्र के सहयोग से घटना के 6 घण्टे के अन्दर प्रकरण में लूटी गई संपत्ति आर्मर कापर केबल, कापर स्क्रैप घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन कीमती मशरूका करीबन 7,15,000 रूपये जब्त कर आरोपी शिवा पासी, मो. अली, फिरदौस खान एवं दीपक राय को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों में जिला बदर भी
पुलिस ने बताया कि प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी शिवा पासी जिला बदर है। जो जिला दण्डाधिकारी के विधिक आदेश के विरूध्द जिला शहडोल में अपराध
कारित करते हुये मिला है, अत: विधिक आदेश अवहेलना पर उक्त के विरूध्द राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अंतर्गत प्रथक से प्रकरण कायम किया जा रहा है। आरोपियों को गिरफ्तार करने की इस कार्यवाही में अमलाई थाना प्रभारी उप निरीक्षक विकास सिंह, प्र.आर. नवीन सिंह, प्र,आर. भूपेन्द्र, आर. राकेश जगभान, धर्मेन्द्र शुक्ला, गुलाब सिंह, आत्माराम महोबिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
लापरवाही बरतने पर सचिव एवं पटवारी निलंबित
शहडोल। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ सत्येंद्र सिंह ने आज विकासखंड सोहागपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिंहपुर भ्रमण के दौरान वहां पर पदस्थ पटवारी पवन चौधरी एवं सचिव मंगलेश्वर मिश्रा के द्वारा शासकीय कार्यों में लापरवाही, उदासीनता तथा कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु लगातार किए जा रहे लापरवाही पूर्ण कार्यों के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सिंहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण की स्थितियों की जानकारी ली।
बीएमओ को लगाई फटकार
इस दौरान कलेक्टर ने ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर, बीएलओ, सचिव, एएनएम तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा होमवर्क नहीं करने तथा स्वास्थ्य सुविधाओं पर ध्यान नहीं देने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए बीएमओ को कड़े लहजे में कहा कि शासकीय सेवा के प्रति आपकी नियति और बिल पावर ठीक नहीं है इसे तत्काल सुधारें। कलेक्टर ने मीटिंग हाल के जमीन पर पड़े गद्दे और दरी की उपयोगिता पूछी और चिकित्सालय में व्यवस्थाएं सुदृढ़ बनाने के कड़े निर्देश दिए। कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिंहपुर में एंबुलेंस की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। बीएमओ ने बताया कि एंबुलेंस उपलब्ध नहीं है इस पर उन्होंने उनसे पहल नहीं करने पर तत्काल पहल करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर शेर सिंह मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी सुरेश राजोरे, समन्वयक सर्व शिक्षा डॉक्टर मदन त्रिपाठी जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ अंशुमन सुनारे, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ राजेश मिश्रा और भाजपा नेता अनिल द्विवेदी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Advertisements
Advertisements