उमरिया, शाहपुर और पडख़ुडी के तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव
उमरिया। जिले मे तीन और कोराना संक्रमित पाये गये हैं। इनमे पाली जनपद के शाहपुर निवासी एक सॉफ्टवेर इंजीनियर गत 8 अगस्त को अपने घर आया था। जिसने शहडोल मे अपनी जांच कराई थी। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे शहडोल मे ही आईसोलेटेड किया गया है। इसके अलावा मानपुर जनपद के ग्राम पडख़ुडी मे होशंगाबाद से लौटे एक युवक तथा पीटीएस उमरिया के एक आरक्षक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दोनो को आईसोलेट किया गया है। कोविड-19 के जिला समन्वयक डॉ संदीप सिंह के मुताबिक इन्हे मिला कर अब जिले मे कुल मामलों की संख्या 59 हो गई है। इनमे से 2 की मौत हो चुकी है जबकि 42 लोग स्वस्थ हो गये हैं। वहीं अब 15 केस एक्टिव हैं।