5868 छात्रों का हुआ वैक्सीनेशन

5868 छात्रों का हुआ वैक्सीनेशन
जिले मे शुरू हुआ 15-18 टीकाकरण अभियान, बच्चों मे दिखा खासा उत्साह
बांधवभूमि, उमरिया
कोरोना महामारी की तीसरी लहर से बच्चों को सुरक्षित रखने शासन के निर्देशानुसार सोमवार 3 जनवरी से 15-18 टीकाकरण अभियान शुरू किया गया। अभियान के पहले दिन जिले मे 5868 किशोर-किशोरियों का वैक्सीनेशन किया गया। टीकाकरण को लेकर छात्रों मे खासा उत्साह देखा गया। सुबह से ही वे तैयार हो कर अपने-अपने स्कूलों की ओर निकल पड़े, और वहां बेझिझक वैक्सीनेशन कराया। कोरोना के टीके को लेकर अभिभावकों का रूख भी काफी सकारात्मक है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा बीते कई महीनो से की जा रही कड़ी मेहनत के चलते लोगों मे यह विश्वास पैदा हुआ है कि टीकाकरण नुकसानदेह नहीं बल्कि महामारी से बचाव का एकमात्र ठोस उपाया है।
कलेक्टर ने संभाली कमान
जिले मे मिशन 15-18 टीकाकरण कार्यक्रम के व्यवस्थित संचालन हेतु प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग ने व्यापक इंतजाम किये थे। इस अभियान की कमान स्वयं कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने संभाल रखी थी। उन्होने जगह-जगह जा कर टीकाकरण का जायजा लिया तथा बच्चों के सांथ सेल्फी खिचवाई। कलेक्टर ने विद्यार्थियों को टीकाकरण कराने तथा कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए मास्क का उपयोग करने, सामाजिक दूरी बनाकर रखने, भीड़ भाड़ से बचने एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान देंने की समझाईश दी। सांथ ही इसके लिये परिजनो और मित्रों को भी प्रेरित करने का भी आहवान किया।
वरिष्ठ अधिकारी करते रहे निरीक्षण
अभियान को सुचारू बनाये रखने हेतु अपर कलेक्टर अशोक ओहरी तथा सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी ने लगातार जिले के विभिन्न क्षेत्रों दौरा करते रहे। इस दौरान उन्होने टीकाकरण कार्य का निरीक्षण किया तथा अमले को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
15 जनवरी तक चलेगा अभियान
उल्लेखनीय है कि 15 से 18 आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं को कोराना वैक्सीन लगाने का यह अभियान 15 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान जिले के 37 हजार बच्चों को टीके लगाये जायेंगे। बताया गया है कि वैक्सीनेशन के लिये 97 स्कूलों मे 125 टीकाकरण सत्र बनाये गये हैं। यह भी बताया गया है कि जिले का कोई भी छात्र अपने घर के समीप के किसी भी स्कूल मे टीका लगवा सकता है। इसके लिये उन्हे अपना आधार कार्ड अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा।
सीएमएचओ टीम सहित रहे मुस्तैद
जिला मुख्यालय के उत्कृष्ट विद्यालय, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बालक उमावि, कन्या शिक्षा परिसर सहित अन्य विद्यालयों मे टीकाकरण सत्र आयोजित किये गये हैं। जिनका निरीक्षण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरके मेहरा, जिला टीकाकरण अधिकारी अनिल सिंह तथा रोहित सिंह ने केन्द्रों मे पहुंच कर किया। इस अवसर पर उत्कृष्ट विद्यालय की प्राचार्य प्रतिभा सिंह परिहार सहित बड़ी संख्या मे शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे। विद्यालय परिसर मे छात्र एवं छात्राओं के लिए अलग-अलग टीकाकरण स्थल बनाये गये थे। इसके साथ ही मानपुर, करकेली तथा पाली जनपद के विभिन्न स्कूलो मे टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किये गये।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *