सीहोर। सीहोर जिलें के ग्राम मुंगावली मे 300 फुट गहरे बोरवेल मे गिरी बेटी सृष्टि को बचाया नही जा सका।लगभग 52 घंटे के रेस्क्यू के बाद मासूम को बोरवेल से तो बाहर भीङ मससकत के बाद बाहर तो निकाला गया लेकिन सृष्टि जिन्दगी की जंग हार चुकी थी। वहीं बच्ची की मौत के बाद रेस्क्यू में जुटी टीम परिजनों ओर क्षैत्र के लोगों को गहरा सदमा लगा है। ज्ञातव्य है कि मंगलवार दोपहर से 300 फीट गहरे बोरवेल मे गिरी बेटी सृष्टि को बचाने के लिए एस डी आर एफ तथा एन डी आर एफ सैना की टीम और पूरा जिला प्रशासन तथा जनप्रतिनिधि बच्ची को निकालने के प्रयास में लगे हुए थे।
52 घंटे जिन्दगी और मौत के संघर्ष मे हारी 3 वर्ष की बेटी
Advertisements
Advertisements