पार्षद हेतु नामांकन भरने बैण्ड-बाजों के सांथ पहुंचे प्रत्याशी, आज संवीक्षा
बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। नगर पालिका की नई परिषद के गठन हेतु शुरू हुई चुनावी प्रक्रिया के तहत नामांकन का कार्य सोमवार को संपन्न हो गया। इस दौरान पंद्रह वार्डो के पार्षद पद हेतु कुल 88 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये गये हैं। जिनमे 36 पुरूष 52 महिलायें शामिल हैं। कई वार्डो मे प्रमुख राजनैतिक दलों के उम्मीदवारी की प्रत्याशा मे दो-दो लोगों ने परचे भरे हैं। बताया गया है कि इनमे से जिसे भी संबंधित दल अपना उम्मीदवार घोषित करेंगे, उन्हे पार्टी का सिंबल मिल जायेगा।
15 को नामवापसी
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार आज नामनिर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जायेगी। रिटर्निग आफीसर वार्डवार समीक्षा कर त्रुटि रहित पाये जाने पर परचों के विधिमान्य होने की घोषणा करेंगे। 15 सितंबर को नाम वापसी का क्रम शुरू होगा। इसी दिन सायं 3 बजे के बाद शेष रह गये उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिये जायेंगे। नगर मे 27 सितंबर को मतदान तथा गणना 30 तारीख को की जायेगी।
मंत्री सुश्री मीना सिंह के नेतृत्व मे पहुंचा जुलूस
इस मौके पर भाजपा द्वारा जनजातीय मंत्री सुश्री मीना सिंह के नेतृत्व मे जुलूस निकाला गया जो नगर के मुख्य मार्गो से होता हुआ अनुविभागीय कार्यालय परिसर पहुंचा, जहां पार्षद पद के उम्मीदवारों ने अपने नामांकन प्रस्तुत किये। इस अवसर पर पार्टी के जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय, पं. प्रकाश पालीवाल, चुनाव प्रभारी पदम खेमका, सरजू अग्रवाल, शकुंतला प्रधान, केसरीनाथ अग्रवाल, बहादुर सिंह, दीपक छतवानी, सुमित गौतम, अर्जुन सिंह, रामपाल बर्मन समेत बड़ी संख्या मे पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कांग्रेस ने दिखाई एकजुटता
वहीं कांग्रेस ने भी रैली निकाल कर अपनी एकजुटता का प्रदर्शन किया। पार्टी के सभी प्रत्याशी एक सांथ एसडीएम कार्यालय पहुंचे। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा, प्रभारी उदय प्रताप, सेवादल के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, युकां के जिलाध्यक्ष विजेन्द्र सिंह, ब्लाक अध्यक्ष लालबहादुर सिंह, वरिष्ठ नेता केके मिश्रा, प्रमोद उपाध्याय, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष संजीव खण्डेलवाल, जानकी मिश्रा, बाला सिंह टेकाम, राकेश शिवहरे, युवा ब्लॉक अध्यक्ष अमित शिवहरे, नारायण शर्मा, पीएल सोनी, प्रीतम पाठक, ओमकार विश्वकर्मा, अमर बहादुर सिंह, मो.मोबीन, रवि मिश्रा, एडवोकेट अजय शिवहरे, शनु उपाध्याय, शानवेंद्र सिंह बघेल, नगर अध्यक्ष अभ्युदय सिंह सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेसजन मौजूद थे।
52 महिलाओं, 36 पुरूषों ने ठोंकी ताल
Advertisements
Advertisements