506 और 514 छात्र रहे परीक्षा मे अनुपस्थित
राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा दो पालियों मं संपन्न
उमरिया। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा मे कई छात्र अनुपस्थित रहे। उक्त परीक्षा रविवार 25 जुलाई को जिला मुख्यालय के 9 केन्दों मे संपन्न हुई। दी गई जानकारी के अनुसार प्रात: 10 बजे से श्ुारू हुई पहली पाली मे 1513 छात्र शामिल हुए जबकि दोपहर 2.15 बजे से प्रारंभ हुई दूसरी पाली मे 1505 छात्रों ने हिस्सा लिया। इस तरह पहली पाली मे 506 तथा दूसरी पाली मे 514 छात्र अनुपस्थित रहे। राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन कोरोना गाईड लाईन तथा जारी दिशा-निर्देशों के मुताबिक हुआ। इस दौरान शासकीय पालीटेक्निक महाविद्यालय, शासकीय सज्जन उत्कृष्ट विद्यालय, शासकीय कन्या उमावि, शासकीय बालक उमावि, शासकीय रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय, महर्षि बावरा शिक्षा संस्थान, सेन्ट्रल एकेडमी इंग्लिश मीडियम स्कूल तथा राबर्टसन कान्वेंट हाई स्कूल मे बनाये गये परीक्षा केन्द्रों मे परीक्षार्थियों ने पहुंच कर परीक्षा दी। कोविड 19 से संक्रमित परीक्षार्थियो हेतु शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान उमरिया मे पृथक से केंद्र बनाया गया था।
ट्राई सायकल से आये दिव्यांग अर्जुन
राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा मे दिव्यांग छात्र अर्जुन सिंह ने भी हिस्सा दिया। अर्जुन अपनी ट्राई साइकिल से निर्धारित परीक्षा केंद्र कन्या विद्यालय पहुंचे और परीक्षा दी है। बेहतर भविष्य की चाह मे दिव्यांग अर्जुन सिंह का जज़्बा देख सभी ने उन्हें शुभकामनायें दी हैं।