500 मे भी नहीं भर रहा तरकारी का थैला

500 मे भी नहीं भर रहा तरकारी का थैला
मंहगाई से निकल रहा लोगों का दिवाला, पेट्रोल-डीजल के बाद सब्जियां हुई भारी
उमरिया। पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस मे दामो मे लगातार हो रही बढ़ोत्तरी के बाद अब तरकारी ने भी अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। जिले मे टमाटर इन दिनो 60 रूपये किलो जबकि प्याज 50 रूपये मे बिक रहा है। आलम यह है दो साल पहले मंहगाई के बावजूद जो थैला महज दो सौ रूपये मे सब्जियों से भर जाता था, वह अब 500 मे आधा भी नहीं भरा जा रहा। सस्ती, सुलभ और स्वास्थ्य के लिये उपयोगी समझी जाती हरी सब्जियां खाना तो जैसे आम आदमी के बस मे ही नहीं रहीं। एक किलो औसत क्वालिटी की पालक 60 रूपये किलो पर जा पहुंची है।
अब खायें भी तो क्या
मंहगाई ने आम आदमी के सामने बड़ा संकट खड़ा कर दिया है। किसी जमाने मे मध्यम वर्ग के लोग रिश्तेदारों से दाल-रोटी के सांथ प्रभु के गुन गाने की बात कह कर अपने सादे जीवन पर संतोष व्यक्त किया करते थे, लेकिन अब दाल भी मालदारों की मेनू की शोभा बढ़ा रही है। जिले मे बेहतर स्तर की कोई भी दाल 100 रूपये किलो से कम नहीं है।
घटती कमाई, बढ़ता खर्च
एक ओर जहां लोगों की आय लगातार घटती जा रही है,े वहीं खर्च आसमान की ओर निहार रहा है। औसत आय वर्ग का जो परिवार 10 से 15 हजार रूपये मे महीने भर का घर खर्च चला लेता था, उसका गुजारा अब 30 हजार मे भी नहीं हो रहा है। जानकारों का मानना है कि पेट्रोल और घरेलू गैस के बढ़ते दामो ने जहां लोगों की फजीहत कर रखी है, वहीं डीजल की मूल्यवृद्धि ने हर वस्तु की कीमतों मे जैसे आग लगा दी है। इसकी वजह से रोजमर्रा की हर चीज मंहगी होती जा रही है। पेट्रोलियम के दामो मे हर रोज इजाफा होना भी बड़ी चिंता की बात है।

Advertisements
Advertisements

8 thoughts on “500 मे भी नहीं भर रहा तरकारी का थैला

  1. certainly like your website however you have to test the spelling on quite a few of your posts. A number of them are rife with spelling issues and I find it very bothersome to inform the reality however I will surely come again again.

  2. Hey! I know this is kinda off topic however I’d figured I’d ask. Would you be interested in exchanging links or maybe guest authoring a blog article or vice-versa? My site addresses a lot of the same topics as yours and I feel we could greatly benefit from each other. If you are interested feel free to send me an e-mail. I look forward to hearing from you! Terrific blog by the way!

  3. Magnificent web site. Lots of helpful information here. I’m sending it to some pals ans also sharing in delicious. And naturally, thank you for your effort!

  4. Thanx for the effort, keep up the good work Great work, I am going to start a small Blog Engine course work using your site I hope you enjoy blogging with the popular BlogEngine.net.Thethoughts you express are really awesome. Hope you will right some more posts.

  5. I was curious if you ever thought of changing the structure of your blog? Its very well written; I love what youve got to say. But maybe you could a little more in the way of content so people could connect with it better. Youve got an awful lot of text for only having 1 or 2 pictures. Maybe you could space it out better?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *