50 प्रतिशत उपस्थिति केे सांथ खुलेंगे स्कूल
कलेक्टर ने जारी की गाईडलाइन, सभी शिक्षकों, कर्मियों का वैक्सीनेशन अनिवार्य
उमरिया। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ने जिले मे स्कूल खोलने की नयी गाईड लाईन जारी की है। जिसके अनुसार समस्त शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक, हाई तथा हायर सेकेण्डरी विद्यालयों मे शैक्षणिक तथा गैर शैक्षणिक स्टॉफ शत-प्रतिशत उपस्थित होंगे। विद्यालयों को अत्यंत सावधानी पूर्वक प्रारंभ किया जाना है। शासन द्वारा दिये गये निर्देर्शो के अनुसार जारी गाईडलाइन मे शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के समस्त शिक्षकों, कर्मचारियों का प्राथकिता के आधार पर वेक्सिनेशन कराने को कहा गया है।
सुनिश्चित किये दिवस
विद्यालयों को प्रारंभ करने हेतु कैलेण्डर 30 जुलाई 2021 से कक्षा 11वीं एवं 12वीं ( सप्ताह मे 2 दिवस) कक्षा 12वीं के लिए सोमवार एवं गुरूवार तथा कक्षा 11वीं के लिए मंगलवार एवं शुक्रवार दिन नियत किया गया है। विद्यालय 50 प्रतिशत प्रतिशत उपस्थिति के साथ चलेंगे। इसके सांथ ही 5 अगस्त 2021 से संचालित होने वाले कक्षा 9वीं से 12वीं का शेड्यूल भी जारी किया गया है। कक्षा 12वीं के लिए सोमवार एवं गुरूवार तथा कक्षा 11वीं के लिए मंगलवार एवं शुक्रवार दिन नियत किया जाता है। कक्षा 10वीं कक्षा के लिये भवन मे विद्यार्थियों के बैठने की कुल क्षमता के 50 प्रतिशत से अधिक नहीं होनी चाहिये। इसके लिये संस्था प्रमुख को विद्यालय की क्षमता के अनुसार आवश्यक निर्णय लेना होगा ताकि कोविड़ 19 हेतु नियत प्रोटोकाल का पालन हो सके। कक्षा 10 के लिये बुधवार एवं कक्षा 9 के लिए शनिवार नियत किया जाता है। ये विद्यालय 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ ही चलेंगे।
जारी रहेंगी ऑनलाइन क्लास
इसके सांथ ही ऑनलाईन कक्षाओं का संचालन भी जारी रहेगा। गाईडलाईन के अनुसार शिक्षण के अलावा स्कूलो मे होने वाली प्रार्थना आदि पर प्रतिबंध रहेगा। इस संबंध मे विस्तारपूर्वक निर्देश जारी कर दिये गये हैं। जिनका का कड़ाई से पालन सुनिश्चित नहीं करने की दशा मे संबंधित संस्थानो के प्रमुखों के विरूद्ध एफआईआर सहित विधि सम्मत कार्यवाही की जायेगी।