5 की नकल 40 रूपये मे

5 की नकल 40 रूपये मे
मंहगाई डायन: सत्यापित दस्तावेजों की फीस मे हुई 800 प्रतिशत बढ़ोत्तरी
उमरिया। राज्य शासन द्वारा सत्यापित नकल की फीस मे की गई बेतहाशा बढ़ोत्तरी ने किसान, हितग्राही और पक्षकारों के सामने नई समस्या खड़ी कर दी है। इस बार सरकार ने फीस मे रूपये-दो रूपये नहीं पूरे 800 प्रतिशत वृद्धि की है, जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ रहा है, जो पहले से ही मंहगाई की मार से दो-चार हो रहा है। बताया गया है कि पूर्व तक जो प्रकरण नकल 5 रूपये मे उपलब्ध थी, उसे बढ़ा कर सीधे 40 रूपये कर दिया गया है। इसमे 20 रूपये टिकट तथा उतनी ही राशि प्रतिकर के रूप मे ली जा रही है। सरकार का यह आदेश बीते वर्ष अगस्त से लागू हो चुका है। शुरूआती दौर मे तो फीस बढ़ोत्तरी का एहसास नहीं हुआ परंतु अब लोगों को इसके मायने समझ आने लगे हैं। बताया गया है कि लोक सेवा केन्द्र, जिला एवं तहसील कार्यालयों मे इसी दाम पर नकल दी जा रही है।
अब तक यह था रेट
गौरतलब है कि इससे पूर्व तक आम आदमी के लिये दस्तावेजों की नकल लेना मामूली बात थी, क्योंकि इसके लिये उन्हे बेहद नॉमिनल चार्ज देना होता था। जानकारों के मुताबिक पहले प्रकरण के मूल ऑर्डर के प्रथम पृष्ठ का 10 रूपये जबकि अन्य पृष्ठों का 5 रूपये देना होता था परंतु अब सभी पृष्ठों का 40 रूपये लग रहा है। यदि किसी हितग्राही की ऑर्डर शीट या अन्य दस्तावेज 50 पन्ने हैं तो उसे 250 रूपये की बजाय दो हजार रूपये चुकाने होंगे। हालत यह हो गई है कि तहसील मे प्रचलित कई मामलों मे तो पक्षकारों को वकील की फीस से ज्यादा पैसा नकल निकलवाने पर ही खर्च करना पड़ रहा है।
नहीं हुई दाम बढऩे की आवाज
जिले के पक्षकार, हितग्राही और आम लोगों के अलावा न्यायालयों मे प्रेक्टिस करने वाले अधिवक्ता भी नकल के दामो मे हुई भारी-भरकम बढ़ोत्तरी से हैरत मे हैं। उनका कहना है कि सर्टिफाईड कॉपी की नकल के दाम जिस तरह से बढ़ाये गये हैं वह सही नहीं है। उनका मानना है कि इस मामले मे कोई चर्चा हुए बगैर अचानक दाम बढ़ाने का फरमान जारी हो गया। आदेश मे खसरा, नक्शा, जमााबंदी, नामांतरण सहित सभी दस्तावेजों के नकल की कीमतें बढ़ाई गई हैं।

सत्यापित नकल की नई दरें
क्र. नाम दस्तावेज             टिकट शुल्क     प्रतिकार शुल्क     कुल फीस (प्रति पृष्ठ)
1. एकसाला व                            10/-                10/-                   20/-
पंचसाला खसरा
2. जमाबंदी, अधिकार                  10/-               10/-                   20/-
अभिलेख
3. जमाबंदी, अधिकार अभिलेख     10/-               10/-                   20/-
खेवट/नामांतरण पंजी
4. वाजिबउल-अर्ज                        15/-              15/-                   30/-
निस्तार पत्रक
5. अभिलेख प्रकोष्ठ                        20/-              20/-                   40/-
मे जमा प्रकरण

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *