5वीं एवं 8वीं की स्वाध्यायी परीक्षा15 दिसंबर से

उमरिया। मप्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल द्वारा पूर्व प्राथमिक 5वीं एवं पूर्व माध्यमिक 8वीं स्वाध्यायी परीक्षा की समय सारिणी जारी की है। संकलन केन्द्राधिकारी शासकीय सज्जन उत्कृष्ट विद्यालय उमरिया ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया कि 15 दिसंबर को 5वीं की अंग्रेजी सामान्य, 8वीं की संस्कृत, 17 दिसंबर को 8वीं की विज्ञान, 18 दिसंबर को 5वीं की पर्यावरण अध्ययन, 8वीं की सामाजिक विज्ञान, 20 दिसंबर को हिन्दी विशिष्ट, 8वीं की अंग्रेजी सामान्य, 22 दिसंबर को 8वीं की गणित तथा 23 दिसंबर को 5वीं की गणित तथा 8वीं की हिन्दी विशिष्ट की परीक्षा आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि 5वीं की परीक्षा प्रात: 8 बजे से 10.30 बजे तक तथा 8वीं की परीक्षा प्रात: 8 बजे से 11 बजे तक आयोजित की जाएगी।
शाला त्यागी दे सकेंगे परीक्षा
उन्होने बताया कि परीक्षा मे ऐसे विद्यार्थी परीक्षा भाग ले सकते हैं जो किसी शाला (प्राथमिक/माध्यमिक में दर्ज नहीं है अथवा प्रारंभिक शिक्षा पूर्ण करने के पूर्व ही शाला का त्याग कर देते हैं। इनकी परीक्षाएं जिला स्थित ईएफए स्कूल परीक्षा केन्द्र मे सम्पन्न होगी। आवश्यक होने पर परीक्षा तिथि एवं समय में परिवर्तन किया जा सकेगा जिसकी सूचना म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड, भोपाल की वेबसाइट एमपीएसओएस एनआईसी, मोबाईल एप एमपीएसओएस, परीक्षा केन्द्र तथा म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड, भोपाल के कार्यालय मे उपलब्ध रहेगी।
प्रवेश पत्र दिखाने पर ही होंगे शामिल
उपरोक्त वेबसाइट के माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर अपने परीक्षा केन्द्र की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। विद्यार्थी को निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश पत्र दिखाने पर ही परीक्षा में सम्मिलित किया जायेगा। प्रवेश पत्र मे यदि त्रुटि है तो उस पर लाल गोला बनाते हुये सही जानकारी अंकित कर केन्द्राध्यक्ष के माध्यम से पर मेल करना होगी। त्रुटि सुधार हेतु केन्द्राध्यक्ष द्वारा आवश्यक मूल दस्तावेज यथा पूर्व वर्ष की अंकसूची आदि से जांच की जायेगी। अन्य जानकारी के लिये संकलन केन्द्राधिकारी शासकीय सज्जन उत्कृष्ट विद्यालय उमरिया मे संपर्क करें।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *