49 नये कोरोना मरीज, 56 हुए स्वस्थ
उमरिया। जिले मे कल कोरोना के 49 नये मामले सामने आये हैं। इसी दौरान 56 लोगों को स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। जिसके बाद अब एक्टिव मामलों की संख्या 499 हो गई है। बुधवार को जिला मुख्यालय मे 10 नये पॉजिटिव पाये गये। जबकि करकेली मे 17, नौरोजाबाद मे 7 एवं पाली मे 8 संक्रमित चिन्हित किये गये हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार कल 513 मरीजों के सेम्पल लिये गये हैं, वहीं 1145 जांच रिपोर्ट आनी शेष बताई गई है।