48 घंटे मे 4 युवकों व एक अधेड़ ने समाप्त की जीवनलीला

जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों मे हुई घटनाओं से सनसनी
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों मे बीते ४८ घंटे के भीतर पांच लोगो ने फंसी लगाकर आत्म हत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जिसमे ४ युवक व एक अधेड़ शामिल हैं। मृतको मे गन्तू बैगा पिता चमरू बैगा ५५ साल निवासी ग्राम मैका थाना सोहगपुर, गोलन कोल पति राजभान कोल २८ साल निवासी ग्राम खुसरवाह थाना जैसिंहनगर, अजीत सिंह पिता चन्द्रभान सिंह, केवट १८ साल निवासी ग्राम चरहेट थाना सीधी, ध्रुव अग्रवाल पिता विजय अग्रवाल २० साल निवासी धनपुरी थाना धनपुरी तथा कमलेश यादव पिता बिहारी लाल यादव उम्र ३२ वर्ष निवासी वार्ड नंबर २० घरौलामोहल्ला साईं मंदिर के पीछे शहडोल थाना कोतवाली शामिल हैँ। घटना की जानकरी मिलने के बाद संबंधित थाना क्षेत्र की पुलिस ने मौके पर पहुंच आवश्यक कागजी कार्यवाही पूर्ण करने के बाद शाव का पोस्ट मार्टम कराया। जिसके बाद उसे परिजनों कों सौप दिया गया।
दिनो दिन बढ़ रहे मामले
जिले मे आए दिन आत्म हत्या किए जाने के मामले सामने आ रहें हैं। इनमे सर्वाधिक संख्या युवाओ की सामने आ रही हैँ। जो कि एक सभ्य समाज के लिए चिंता का विषय है। आखिर क्या कारण हैँ कि जीवन के बीच पढ़ाव मे युवक युवतिया ऐसे आत्म घाती कदम उठाने कों मजबूर हो रहे हैं। इस पर गौर कर इस दिशा मे आवश्यक कदम उठाया जाना चाहिए नहीं तो भावी पीढ़ी इसी तरह असमय काल के गाल मे समाती रहेगी।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *