48 ट्रांसफार्मर खराब, बदलेंगे सिर्फ 4

48 ट्रांसफार्मर खराब, बदलेंगे सिर्फ 4
ग्रामीणो द्वारा बकाया जमा न करनेे से आ रही दिक्कत, जिले मे मची त्राहि
बांधवभूमि, उमरिया
जिले मे ट्रांसफार्मर की समस्या हल होने का नाम नहीं ले रही है। गर्मी तेज होने के सांथ ही एक बार फिर इनके बिगडऩे की रफ्तार बढ़ती जा रही है। वहीं दूसरी ओर सप्लाई का टोटा अभी भी बना हुआ है। सूत्रों का दावा है कि जिले मे सैकड़ों ट्रांसफार्मर खराब हो चुके हैं। जिनकी संख्या मे दिन-प्रतिदिन इजाफा हो रहा है। हलांकि सोमवार को समय सीमा बैठक मे विभाग के अधिकारियों द्वारा कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को 48 ट्रांसफार्मर खराब होने की जानकारी दी गई। जिस पर उन्होने एक हफ्ते मे सभी ट्रांसफार्मर बदलने के निर्देश दिये हैं।
यहां-यहां होगा रिप्लेसमेंट
समीक्षा बैठक मे कार्यपालन यंत्री विद्युत मण्डल ने बताया कि इस सप्ताह मानपुर जनपद पंचायत के ग्राम सेमरी, बिजौरी तथा भड़ारी एवं डीसी चंदिया अंतर्गत ओबरा का ट्रांसफार्मर बदल दिया जाएगा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
नियम आ रहा आड़े
प्रशासन ने भले ही विद्युत विभाग के अधिकारियों को 48 ट्रांसफार्मर एक सप्ताह मे बदलने का अल्टीमेटम दे दिया है, पर यह इतना आसान नहीं है। जानकारों का मानना है कि विभाग की बकाया वसूली इस निर्देश के पालन मे सबसे बड़ा रोड़ा बन रही है। अधिकारी भी इस बात को स्वीकार कर रहे हैं। उन्होने बताया कि 48 मे से सिर्फ 4 ट्रांसफार्मर ही ऐसे हैं, जहां के उपभोक्ताओं ने बकाया राशि का निर्धारित हिस्सा जमा किया है। लिहाजा फिलहाल 4 ट्रांसफार्मर ही बदले जा सकते हैं।
किये जा रहे वसूली के प्रयास
जिले मे कई गावों मे बिजली बिलों की राशि बकाया है। तय गाईडलाईन के मुताबिक जिन स्थानो पर बकाया का 40 प्रतिशत जमा होगा, वहीं के ट्रांसफार्मर बदले जा सकेंगे। जिसे देखते हुए लोगों से लंबित राशि जमा करने की अपील की जा रही है। सांथ ही विभागीय स्तर पर भी बिलों की वसूली की जा रही है, ताकि खराब ट्रांसफार्मर बदलने की कार्यवाही तेज हो सके।
अभिषेक कुमार सिंह
कार्यपालन अभियंता
विद्युत मंडल, उमरिया

6 घंटे बाधित रहेगी बिजली सप्लाई
बांधवभूमि, उमरिया। 33 केवी लाईनों के मेंटीनेंस कार्य के कारण आगामी मंगलवार से बिजली की आपूर्ति क्रम अनुसार बंद रहेगी। विद्युत विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 26 एवं 27 अप्रैल को 33/11 केवी उप केन्द्र चंदिया, कौडिय़ा, अखड़ार, हर्रवाह, कुदरा फीडर से गुजरने वाले समस्त ग्राम, 28 अप्रैल को उप केंद्र ताला 33/11 केवी उप केंद्र ताला, मानपुर, बिजौरी, देवरी फीडर से संबंधित समस्त ग्राम, 30 अप्रैल को 33/11 केवी उपकेंद्र उमरिया से निर्गमित 11 केवी शहरी एवं ग्रामीण फीडर से संबंधित ग्राम तथा 1 मई को उच्च कनेक्शन कोल माईन्स चपहा एवं पिपरिया में मेंटीनेंस के कारण विद्युत प्रवाह प्रात: 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगा। यह समय अवधि आवश्यकतानुसार घटाई या बढ़ाई जा सकती है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *