48 घंटे बाद झाड़ियां में फंसा मिला बालक का शव
बांधवभूमि, शहडोल, सोनू खान
शहड़ोल । दो दिन पूर्व नदी के तेज बहाव में बहे 12 वर्षीय का मिला शव खोज लिया गया है। SDRF की टीम एवं जिले की अमलाई पुलिस द्वारा 48 घंटों बाद घटना स्थल से करीब 5 किलोमीटर दूर नदी के किनारे झाड़ियों में फंसा शव निकाल लिया।गौरतलब है कि शुक्रवार को बालक नंदू बैगा कठना नदी पार करते समय पानी के तेज बहाव मे बह गया था। तभी से पुलिस, एसडीआरएफ की टीम तथा गांव के लोग नंदू की तलाश मे जुटे हुए थे।