48 घंटे के अंदर पकड़ाया हत्या का आरोपी

पुरानी रंजिश पर लाठी डंडे के पीटकर की गयी थी हत्या, दर्शिला चौकी पुलिस को मिली सफलता
बांधवभूमि, सोनू खान

शहडोल। जिले के  दर्शिला चौकी पुलिस ने क्षेत्र मे घटित एक ह्त्या के मामले मे 48 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर सालाखों के पीछे पंहुचा दिया हैं। इस संबंध  मे मिली जानकारी के अनुसार बीते दो दिन पूर्व चौकी दर्शिला क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भोडाकछार में अधे़ड
बारेलाल पाव की लाठी डंडे से पीट पीट कर ह्त्या कर दी  गयी थी । मृतक बारेलाल ग्राम लोढी का रहने वाला था। जो गत दिवस अपनी बहन को सर्प काटने की खबर मिलने के बाद उसे देखने ग्राम भोडाकछार गया था।  जो शाम को अपनी दो पहिया मोटरसाइकिल से अकेले  वापस घर आ रहा था। इसी दरमियाँन  रास्ते में शासकीय प्राइमरी स्कूल के पास काशी प्रसाद पाव  व रामदयाल पाव मिले। उक्त दोनों ने पुरानी विवाद की रंजिश को लेकर लड़ाई झगड़ा कर  हत्या करने की नियत से लाठी डंडे से मारपीट करने लगे।  जिससे बारेलाल के सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में छोटे आई काफी खून बहने लगा । घटना की जानकारी लगने के बाद परिजन उसे गंभीर हालत मे कोतमा हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले गए जहां।  पर जहां पर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने चिकित्सीय परीक्षण उपरान्त बारेलाल को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की तहरीर पर थाना कोतमा में हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध कर डायरी विवेचना हेतु जैतपुर थाना भेजा गया जहां पर मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्परता से कार्रवाई कर  थाना प्रभारी जैतपुर भानूप्रताप सिंह के नेतृत्व में दर्शिला पुलिस के उपनिरीक्षक श्याम सिंह शार्टे सहायक उप निरीक्षक शिवराम सिंह ,आर नितिन शुक्ला, आर एजाज अहमद ग्राम रक्षा समिति के भगवती प्रसाद मिश्रा, मधुर जयसवाल, ने  महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए भागने की फिराक में रहे दोनों आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर उनके पुराने घर के पीछे जंगल से धर दबोचा। जहां उनसे हत्या में उपयोग हुए लाठी डंडे बरामद कर कानूनी कार्रवाई कर न्यायालय शहडोल पेश किया गया जहां से दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *