42 की हुई भाजपा, कार्यकर्ताओं मे जश्न
जिले भर मे हुए विविध कार्यक्रम, सुना गया प्रधानमंत्री का लाईव भाषण
बांधवभूमि, उमरिया
भारतीय जनता पार्टी का 42वां स्थापना दिवस जिले भर मे धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर जिला मुख्यालय मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लाइव भाषण हुआ जिसे कार्यकर्ताओं ने बड़ी शिद्दत से सुना। तत्पश्चात भाजपा नेता और कार्यकर्ता नगर भ्रमण करते हुए गांधी चौक पहुंचे जहां बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह एवं वरिष्ठ नेता मिथिलेश पयासी ने पार्टीजनों को शुभकामनाएं प्रेषित की। स्थापना दिवस पर जिला कार्यालय मे भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे ने ध्वजारोहण कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के व्यक्तित्व और कृतित्व से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया। उन्होने कहा कि भाजपा का यह विशाल स्वरूप कार्यकर्ताओं की मेहनत, दृढ़ इच्छाशक्ति और आत्मविश्वास का परिणाम है। श्री पाण्डेय ने समस्त कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए मतदान केंद्र स्तर पर पार्टी के कार्यक्रम संचालित करने तथा केंद्र व प्रदेश सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन पहुंचाने का आहवान किया। कार्यक्रम मे कैलाश द्विवेदी, धनुषधारी सिंह, दीपक छतवानी, सुमित गौतम, विनय मिश्रा, राकेश द्विवेदी, बृजेश उपाध्याय, राहुल सिंह, राजेंद्र कोल नीरज चंदानी, आशीष राय, अमित सिंह, मनीष सिंह, जीतू बारी सहित बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित थे। भाजपा का स्थापना दिवस मानपुर, चंदिया, करकेली, नौरोजाबाद एवं पाली मे भी जोर-शोर से मनाया गया। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये।