40 साल की उम्र मे एक बार भी नहीं किया था मतदान

सात समंदर पार से सिर्फ वोट देने पहुंचा युवक
बांधवभूमि, शहडोल।
शहडोल जिले के धनपुरी नगर पालिका क्षेत्र में आज मतदान हो गया। अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदाताओं में अच्छा क्रेज देखने को मिला, मतदाता अपने मताधिकार को लेकर काफी जागरूक नजर आ रहे थे, एक ऐसा ही मामला देखने को मिला है जहां सात समंदर पार से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर धनपुरी में अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचा है। दुबई से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर सिर्फ वोटिंग करने के लिये पहुंचा, धनपुरी के रहने वाले वसीम अहमद जिनकी उम्र ४० साल के लगभग है, वह दुबई में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर काम करते हैं, पिछले ९ साल से वहां नौकरी कर रहे हैं और आज धनपुरी नगरपालिका क्षेत्र में मतदान हो रहे हैं तो यहां पर मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे हुए हैं, उन्होंने धनपुरी के वार्ड नंबर १७ में अपना बहुमूल्य मत दिया। वसीम अहमद धनपुरी में ही पढ़े लिखे हैं और फिर उसके बाद मुंबई में नौकरी करने गए और मुंबई के बाद से दुबई में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर काम कर रहे हैं। सात समंदर पार से सिर्फ वोङ्क्षटग करने आए वसीम अहमद कहते हैं कि उन्होंने अब तक अपने जीवन में एक बार भी वोङ्क्षटग नहीं की थी और वोटिंग करने को लेकर वह काफी उत्साहित थे इसीलिए स्पेशली छुट्टी लेकर वह धनपुरी पहुंचे हुए हैं और अपने मताधिकार का प्रयोग करने आये हुए हैं और उन्होंने कहा कि इसके लिए वह सुबह से ही उत्साहित हैं और अब उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है और अब उनका मानना है कि वह हर बार जब चुनाव होंगे चाहे विधानसभा लोकसभा नगरीय निकाय कोई भी चुनाव होंगे वह कहीं भी रहेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचेंगे, वसीम अहमद लोगों से भी अपील करते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग अपने घरों से निकालकर अपने मत का प्रयोग करें।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *