4 मे से 1 मरीज वैक्सीनेट
सामने आये 2 और संक्रमित, गोवा से लौट कर जांच कराई तो निकला कोरोना
बांधवभूमि, उमरिया
जिले मे गुरूवार को दो और कोरोना संक्रमितों के सामने आने के बाद इनकी संख्या अब बढ़ कर 4 हो गई है। कल चिन्हित मरीज जिला मुख्यालय की 2 किशोरियां हैं, जो हाल ही मे अपने परिवार के सांथ गोवा से लौटी थीं। बताया गया है कि इन दोनो मे कोविड के कोई लक्षण नहीं दिख रहे थे। ऐहतियातन आरटीपीसीआर कराने पर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के मुताबिक शहर के 4 परिवारों के 16 लोग कुछ दिन पहले गोवा भ्रमण पर गये थे। जो हाल ही मे लौट कर आये हैं। इनके दो सदस्यों मे संक्रमण पाये जाने के बाद सभी के सेम्पल ले कर जांच हेतु भेजे गये हैं। अब जांच रिपोर्ट आने पर ही यह पता चल सकेगा कि अन्य लोगों को कोरोना है या नहीं।
सभी संक्रमित महिलायें
जानकारी के मुताबिक अब तक पाये गये 4 संक्रमितों मे 3 उमरिया के हैं। जबकि 1 नौरोजाबाद निवासी है। खास बात यह है कि सभी कोरोना संक्रमित महिलायें हैं। इनमे 3 नाबालिग और एक वयस्क हैं। चार मरीजों से तीन ने कोरोना का टीका नहीं लगवाया है जबकि 1 का वैक्सीनेशन हो चुका है। इससे साफ है कि कोविड की तीसरी लहर वैक्सीनेट लोगों को भी अपना शिकार बना रही है। टीका लगवाने के बाद संक्रमण कितना गंभीर होगा या इसका असर सिर्फ आंशिक रहेगा। इसकी जानकारी आने वाले समय मे ही हो सकेगी।
सड़क पर उतरे कलेक्टर-एसपी
जिले मे कोरोना की तीसरी लहर के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिये जिला प्रशासन एक्शन मूड़ मं आ गया हैं। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, तहसीलदार दिलीप सिंह तथा नगर पालिका के स्टाफ द्वारा गत रात्रि 8 बजे से गांधी चौक उमरिया से लेकर रानी दुर्गावती चौराहे तक रोको-टोको अभियान का संचालन किया गया। इस दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रोटोकाल का पालन नही करने वालों से 5300 रूपये के अर्थदण्ड की वसूली की गई। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने रात्रि मे सड़क के किनारे खड़े होकर आने-जाने वाले राहगीरों को मास्क का उपयोग करनें, सामाजिक दूरी बनाए रखनें, स्वच्छता पर ध्यान देंनें तथा कोरोना के लक्षण दिखते ही जांच करानें की समझाईश दी।
839 की हुई जांच
जिले मे गुरूवार को 839 लोगों के सेम्पल लिये गये। जिनमे से 2 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। इनमे से 519 जांच की रिपोर्ट आना शेष है। जिले मे उपचाररत 4 मे से 3 का उपचार कोविड सेंटर मे किया जा रहा है। जबकि एक को होम आईसोलेट किया गया है।