4 किलो गांजा के साथ 3 युवक गिफ्तार 

शहडोल/सोनू खान। जिले की जैतपुर, चौकी दर्शिला और चौकी झींक बिजुरी की संयुक्त पुलिस टीम ने गांजा बिक्री करने की फिराक में लगे 3 युवकों 3 को  गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा नशे के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना जैतपुर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम खोडरी जिला अनूपपुर के तीन व्यक्ति मोटर सायकल से सफेद रंग की बोरी में मादक पदार्थ गांजा रखकर अवैध रूप से बिक्री करने हेतु खोडरी ममरा तिराहा से झींक बिजुरी होते हुये जनकपुर जाने वाले हैं। संयुक्त पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए ममरा झींक बिजुरी रोड तिराहा के पास पहुंचकर नाकाबंदी कर मोटर सायकिल को रोकवाकर पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना नाम मिथलेश द्विवेदी पिता लक्ष्मण प्रसाद द्विवेदी उम्र 40 वर्ष, जितेन्द्र पिता सीताराम पाण्डेय उम्र 34 वर्ष एवं राजकुमार उर्फ चरका जायसवाल उम्र 29 वर्ष तीनो निवासी ग्राम खोडरी का होना बताये। पुलिस द्वारा जब  इनकी तलाशी ली गई तो तलाशी लेने पर सफेद रंग की बोरी में 4 किलो 200 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती करीब 40,000 रुपए एवं एक मोटर सायकल कीमत करीब 20,000 रुपए बरामद हुआ। तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जैतपुर सुदीप सोनी, चौकी प्रभारी दर्शिला एल.बी.तिवारी, चौकी प्रभारी झींक बिजुरी श्याम सिंह सार्टे, प्रआर0 ईश्वर प्रसाद खलको, आर0 इन्द्रबहादुर सिंह, अजय प्रजापति, अमित सिंह एवं कुशल सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
देह व्यापार के अड्डे पर पुलिस की दबिश
4 महिला, 3 पुरूष गिरफ्तार, टेटका मे चल रहा था अड्डा
शहडोल। पुलिस ने देह व्यापार के अड्डे पर दबिश देकर मौके से 4 महिला और 3 पुरुष को गिरफ्तार किया है। जिले की महिला थाना की पुलिस ने ग्राम टेटका में यह कारवाही की है। पुलिस ने मौके से 2 मोटर सायकल, 3 मोबाइल फोन, आपत्तीजनक सामग्री 40 पैकेट निरोध एवं नगदी 5700 रुपए भी बरामद किया है। इस संबंध में पुलिस मिली जानकारी के अनुसार महिला थाना प्रभारी निरीक्षक सुश्री ज्योति सिंह सिकरवार को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि जयसिंहनगर थाना क्षेत्र में स्थित ग्राम टेटका में देह व्यापार हो रहा है। सूचना प्राप्त होने पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर पुलिस अधीक्षके अवधेश कुमार गोस्वामी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य के दिशा निर्देशन पर पुलिस टीम गठित कर घटना स्थल शहडोल-रीवा रोड में ग्राम टेटका मैं पुलिस टीम ने रेड कार्यवाही की। रेड कार्यवाही में 4 महिला, 3 पुरूष, 0 2 मोटर सायकल, 3 मोबाइल फोन, आपत्तीजनक सामग्री 40 पैकेट निरोध एवं नगदी 5700 रूपये सहित कुल मशरूका लगभग 90 हजार रूपये जप्त किया गया है। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी के विरूद्ध अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। इस कार्यवाही में महिला थाना प्रभारी निरीक्षक ज्योति सिंह सिकरवार के नेतृत्व में उप निरीक्षक अराधना तिवारी, सउनि0 अमित दीक्षित, भागचंद चौधरी, म. प्रआर सावित्री सिंह, आर सुरजीत जाट, गिरीश मिश्रा, अजय बघेल, पुष्पेन्द्र राजपूत, अजीत चौहान एवं सूरज लोधी की भूमिका सराहनीय रही।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *