4 साल की बच्ची से गैंगरेप

घर से उठाकर ले गए, गला घोंटा, झाड़ियों में फेंका

खंडवा। मध्यप्रदेश में 4 साल की बच्ची से गैंगरेप किया गया। बच्ची खेत में झोपड़ी में सो रही थी। उधर, गुना में 4 दिन में दूसरी बार रेप का मामला सामने आया। मुरैना में भी छात्रा के साथ रेप का मामला दर्ज किया गया है। खंडवा में घर में सो रही 4 साल की बच्ची का अपहरण कर उसके साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। वारदात के बाद हत्या करने के इरादे से आरोपियों ने उसका गला घोंटा। बच्ची के बेहोश होने पर उसे मरा समझकर घर से 1.5 किलोमीटर दूर झाड़ियों में फेंक गए। घटना ​​​​​​खंडवा शहर से सटे जसवाड़ी के एक गांव की है। शक के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ लिया। बच्ची के संबंध में पूछताछ की, तो वह कहने लगा कि उसे मारकर फेंक दिया है। पुलिस आरोपी को साथ लेकर बच्ची को ढूंढने निकली। आरोपी के बताए अनुसार झाड़ियों को हटाया, तो बच्ची अर्धनग्न हालत में पड़ी मिली। वह हिल-डुल रही थी। उसकी सांसें चलती देख तत्काल जिला अस्पताल लाया गया। यहां उसका इलाज शुरू करवाया गया। यहां से इंदौर रेफर कर दिया गया। उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। SP विवेक सिंह ने बताया कि बच्ची के गले पर नाखूनों के निशान हैं। शरीर में दूसरी जगह भी चोट है। हिरासत में लिए गए राजकुमार पर पहले से एक आगजनी का मामला दर्ज है। उसके दूसरे साथी की तलाश जारी है। बच्ची के साथ सेक्शुअल असॉल्ट हुआ है। पकड़ा गया आरोपी ढाबे पर काम करता है। आरोपी पुलिस को लगातार भ्रमित कर रहा है। उसने एक और व्यक्ति का नाम लिया है। पुलिस उसके बारे में पता लगा रही है, लेकिन जितना जरूरी ये है कि आरोपी बच न पाए, उतना ही जरूरी है कि कोई निर्दोष न फंसे। घटना पर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान ले लिया है। आयोग ने SP से 15 दिन में जवाब मांगा है कि मामले में क्या कार्रवाई की गई है।
फूफा के घर दिवाली मनाने आई थी मासूम
पंधाना थाना क्षेत्र में रहने वाले आदिवासी परिवार की 4 साल की बच्ची एक सप्ताह पहले बुआ के साथ जसवाड़ी के पास एक गांव में फूफा के घर दिवाली मनाने के लिए आई थी। बच्ची के फूफा एक किसान के खेत में काम करते हैं। खेत में ही इनकी झोपड़ी बनी है।
परिजन ने बताया कि रात को झोपड़ी में बच्ची और फुफेरा भाई खटिया पर सो गए और अन्य लोग घर के बाहर सो रहे थे। सोमवार सुबह जब सभी उठे तो बच्ची खटिया पर नहीं थी। काफी देर ढूंढने के बाद भी जब वह नहीं मिली, तो पिता को फोन कर पंधाना से यहां बुलाया। सूचना पर सीएसपी पूनमचंद्र यादव, टीआई बीएल अटोदे समेत दो दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मी बच्ची की छानबीन में जुट गए।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *