4 वार्डो मे 35 प्रत्याशी
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत मानपुर जनपद के उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्ह जारी
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार गत 23 दिसंबर को नाम वापसी की प्रक्रिया के बाद उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्ह आवंटित कर दिये गये हैं। इस तरह से अब द्वितीय चरण के दौरान जिले के मानपुर जनपद अंतर्गत जिला पंचायत के 4 एवं जनपद के 24 सदस्य तथा 79 ग्राम पंचायतों के सरपंच और पंच पदों के लिये प्रत्याशियों की स्थिति स्पष्ट हो गई है। इन सभी पदों के लिये मतदान 28 जनवरी 2022 को प्रात: 7 से अपरान्ह 3 बजे तक होगा।
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक जेसी भट्ट की उपस्थिति मे जिला पंचायत सदस्य पदों हेतु नाम निर्देशन पत्रों के वापसी की कार्यवाही संपन्न कराई गई। जबकि जनपद सदस्य एवं पंच-सरपंच पदों के लिये नाम वापसी की प्रक्रिया मानपुर मे रिटर्निग आफिसर सिद्धार्थ पटेल तथा अनुराग सिंह मरावी के मार्गदर्शन मे हुई। इसके पश्चात अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह का आवंटन किया गया।
ये हैं प्रत्याशी और उनके चुनाव चिन्ह
वार्ड नंबर 1
जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 1 मे चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थियों की संख्या 14 है। जिनमे अमरू कोल को तीर कमान, अनिल द्विवेदी को दो पत्तियां, अंजू-लल्लू सिंह को उगता सूरज, अरूण कुमार मिश्रा इंदवार को पतंग, बेटीबाई (कृष्णा रजक) को छाता, बिहारीलाल पाल को गाड़ी, ओम नारायण सिंह को लालटेन, राजेश चर्तुवेदी को फावड़ा और बेलचा, रामकरण कोल को बिजली का बल्ब, रामा को सिलाई मशीन, सुंदरलाल मखोली को हाथ चक्की, सुनील कुमार को टेबिल पंखा, सुनील कुमार द्विवेदी को स्लेट तथा सुशील जायसवाल को रेडियो चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।
वार्ड नंबर 2
वार्ड क्रमांक 2 मे चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थियों की संख्या 9 है। जिनमे अजेश चौधरी को तीर कमान, अंकित महेश चौधरी को दो पत्तियां, अयोध्या प्रजापति को उगता सूरज, दामोदर चौधरी को पतंग, जगनंदन चौधरी को छाता, कृष्णा बाई राम प्रसाद को गाड़ी, मौजीलाल चौधरी को लालटेन, रमेश चौधरी को फावड़ा और बेलचा एवं रामलाल चौधरी (पेंटर ) को बिजली का बल्ब चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।
वार्ड नंबर 3
वार्ड क्रमांक 3 मे चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थियों की संख्या 4 है। निर्वाचन अभ्यर्थी ज्ञानवती पटेल को तीर कमान, राधा रामकिशोर चर्तुवेदी को दो पत्तियां, संगीता उमाशंकर पटेल को उगता सूरज तथा शंकुतला पटेल को पतंग चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।
वार्ड नंबर 4
वार्ड क्रमांक 4 मे निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों की संख्या 8 है। निर्वाचन अभ्यर्थी अमर सिंह को तीर कमान, कोदू सिंह को दो पत्तियां, मनीष सिंह को उगता सूरज, मीना बाई को पतंग, राजू कोल को छाता, सावित्री सिंह धुर्वे को गाड़ी, श्यामलाल बैगा को लालटेन, सूरजपाल को फावड़ा और बेलचा चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।