389255 मतदाता चुनेंगे गांव की सरकार

389255 मतदाता चुनेंगे गांव की सरकार
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये जिले मे बनाये गये 717 पोलिंग बूथ
बांधवभूमि, उमरिया
जिले मे त्रिस्तरीय चुनावों का बिगुल बज चुका है। गावों की गली, मोहल्लों और चौपालों मे इन दिनो बस एक ही चर्चा है कि फलां पंचायत का सरपंच, वार्ड मेंबर कौन बनेगा। किस जिला परिषद व जनपद के वार्ड मे इस बार किसका दबदबा कायम होगा। इस बीच प्रशासन पूरी तरह से चुनावी मोड मे आ चुका है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव लगातार बैठकें ले रहे हैं। वहीं राजनैतिक दल भी कहीं पीछे नहीं हैं। बिसात बिछाई जा रही है, जैसे-जैसे निर्वाचन की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी, वातावरण मे सियासत का रंग और भी गहराता जायेगा।
प्रचार के लिये मिलेंगे इतने दिन
पहले और दूसरे चरण मे जिले के सभी 10 जिला पंचायत, तीनो जनपदों के वार्ड तथा उनके अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों के सरपंच और पंचों का निर्वाचन संपन्न कराया जाना है। दोनो चरणो का नामांकन 30 मई से शुरू होगा। संवीक्षा, नाम वापसी के बाद अंतिम सूची तैयार कर प्रतीक चिन्हों का आवंटन 10 जून को कर दिया जायेगा। जबकि मतदान 25 जून और 1 जुलाई को कराया जायेगा। अर्थात पहले दौर के उम्मीदवारों को प्रचार के लिये महज 14 और दूसरे दौर वालों को 20 दिन मिलेंगे।
महिलाओं का अनुपात अब भी कम
जिले के 3 लाख 89 हजार 255 मतदाता गांव की सरकार चुनेंगे। इनमे करकेली ब्लाक मे 89 हजार 303, पुरूष, 85 हजार 603 महिलायें तथा अन्य 2 मिला कर सर्वाधिक 1 लाख 74 हजार 908 मतदाता हैं। वहीं मानपुर मे 77 हजार 977 पुरूष, 72 हजार 806 महिलाओं सहित 1 लाख 50 हजार 783 मतदाता हैं। जबकि पाली मे 32 हजार 280 पुरूष एवं 31 हजार 284 महिला मिला कर 63 हजार 564 वोटर हैं। इस तरह जिले मे कुल 1 लाख 99 हजार 560 पुरूष और 1 लाख 89 हजार 693 महिलायें तथा 2 अन्य मतदाता हैं। मतलब यह कि महिलाओं की संख्या पुरूषों के मुकाबले अभी भी 9 हजार 867 कम है।
1092 युवाओं को पहली बार मतदान का मौका
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2022 मे 1092 युवा पहली बार मतदान करेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट सभागार मे उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि चुनावी प्रक्रिया के दौरान किसी भी समस्या अथवा शिकायत के लिये कंट्रोल रूम का गठन किया गया है, जिसका नंबर 07653-222988 एवं 222030 है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती इला तिवारी, सहायक जनसंपर्क अधिकारी सहित निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।
महिलाओं के निर्विरोध निर्वाचन पर 15 लाख का ईनाम
दूसरी तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्विरोध निर्वाचन को प्रोत्साहित करने के मकसद से ग्राम पंचायतों को पुरूस्कृत करने की घोषणा की है। जिसके तहत किसी भी पंचायत मे सरपंच का निर्वाचन निर्विरोध होने पर उस पंचायत को 5 लाख रुपए तथा संपूर्ण पंचायत अर्थात समस्त पंच और सरपंच निर्विरोध निर्वाचित होने पर 7 लाख रुपए प्रदान किये जायेंगे। वहीं सरपंच एवं पंच के सभी पदों पर महिलाओं का निर्वाचन होने पर पंचायत को 12 लाख रुपए तथा सरपंच एवं पंच के सभी पदों पर महिलाओं का निर्वाचन निर्विरोध रूप से होने पर पंचायत को 15 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *