384 को लगी कोरोना वैक्सीन
टीकाकरण मे बुजुर्ग और गंभीर बीमारी से ग्रसित लोग शामिल
उमरिया। जिले मे 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों के अलावा 45 से 59 वर्ष के गंभीर रोगों से ग्रसित लोगों को भी कोराना का टीकाकरण शुरू किया गया है। कल तक 384 नागरिकों का वैक्सीनेशन किया गया है। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जारी द्वितीय चरण के टीकाकरण को लेकर लोगों मे काफी उत्साह है। बडी संख्या मे नागरिक जिला चिकित्सालय पहुंच कर पंजीयन करा रहे है तथा अपनी बारी का इंतजार करते हुए टीकाकरण करा रहे है। जिला चिकित्सालय में टीकाकरण की समुचित व्यवस्था की गई है। पंजीयन, टीकाकरण तथा टीकाकरण के पश्चात मरीज को आधे घंटे तक डाक्टरों की निगरानी में रखा जा रहा है। कोविड-19 के जिला समन्वयक अनिल सिंह ने 60 वर्ष से अधिक तथा 45 से 59 आयु के गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों से प्रात: 10 से 4 बजे तक आधार या वोटर आईडी के सांथ केन्द्र मे पहुंच कर टीकाकरण कराने की अपील की है। आज 4 मार्च 2021 से कोविड टीकाकरण स्टेडियम के सामने रेस्ट हाउस (विश्राम गृह) मे किया जाएगा।