37000 बच्चों का होगा टीकाकरण
आज से जिले मे शुरू होगा 15-18 अभियान, प्रशासन ने किये व्यापक इंतजाम
बांधवभूमि, उमरिया
कोविड महामारी की तीसरी लहर को ध्यान मे रखते हुए शासन के निर्देश पर आज से जिले मे 15-18 अभियान शुरू किया जायेगा। इसके तहत 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को वैक्सीनेशन किया जाना है। प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिये व्यापक तैयारियां की हैं। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि टीकाकरण के लिये पर्याप्त मात्रा मे वैक्सीन का प्रबंध किया गया है, वहीं इस कार्य को सुचारू रूप से संपन्न कराने 97 अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
स्कूलों मे बनाये 125 केन्द्र
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के स्कूलों मे 125 टीकाकरण केन्द्र बनाये गये हैं। जहां छात्रों को वैक्सीन लगाई जायेगी। टीकाकरण प्रात: 9 बजे से सायं 5 बजे तक चलेगा। जो बच्चे किसी कारणवश अपने स्कूल नहीं पहुंच पा रहे वे अपने घर के समीप किसी भी विद्यालय मे जा कर टीका लगवा सकते हैं। इसके लिये उन्हे अपना आधार कार्ड ले जाना होगा। टीका लगाने के बाद उन्हे 28 दिन बाद लगने वाले दूसरे डोज की जानकारी भी दी जायेगी।
15 वर्ष से कम के बच्चों को हटाया
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया है कि 15-18 अभियान जिले मे 3 से 15 जनवरी तक संचालित किया जायेगा। इस दौरान वर्ष 2007 अथवा इससे पहले जन्मे सभी बच्चों का वैक्सीनेशन किया जायेगा। जिले मे इस आयु वर्ग के 37 हजार किशोर-किशेारियों को चिन्हित किया गया है। इससे पूर्व शिक्षा विभाग द्वारा 70 हजार छात्रों की सूची विभाग को दी थी परंतु इसमे 12 से 15 आयु के बच्चे भी शामिल थे। 12 वर्ष के बच्चों को अलग करने के बाद यह संख्या अब घट कर 37 हजार रह गई है।
सुश्री मीना सिंह ने भी दिये सुझाव
शासन की जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह कोरोना संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा ली गई क्राईसेस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक मे वेब कास्ट के जरिये जुड़ीं। इस मौके पर उन्होने अधिकारियों को कोरोना से बचाव हेतु कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जिलों मे जिला स्तर पर गठित क्राईसेस मेेनेजमेंट कमेटियां परिस्थितियों के अनुसार निर्णय करेंगीं।
सतर्क रहें ताकि न लगानी पड़े पाबंदियां: सीएम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कांफ्रेन्सिंग द्वारा जिले की क्राईसेस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों से कोरोना को लेकर व्यापक चर्चा की है। इस अवसर पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, सीएमएचओ डॉ. आरके मेहरा, टीकाकरण अधिकारी अनिल सिंह समेत जिला एवं ब्लॉक स्तरीय सदस्य मौजूद थे। सीएम ने समस्त सदस्यों से काविड को लेकर विशेष सावधानी बरतने को कहा। सांथ ही संक्रमण को रोकने एवं बचाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने कहा कि प्रदेश मे महामारी के केस लगातार बढ़ रहे हैं, ऐसे मे लोगों को सचेत करें। उन्हे मास्क व सोशल डिस्टेन्सिंग की समझाईश दें। दुकानो पर भीड़ रोकने के लिये गोले बनवायें। नागरिकों को लगातार समझाईश दें ताकि हालात न बिगड़ें और लॉकडाउन जैसे निर्णय न लेने पड़ें। इससे आर्थिक गतिविधियां रूक जाती है और गरीब व मध्यम वर्ग बुरी तरह प्रभावित होते हैं। मुख्यमंत्री ने ऑक्सीजन प्लांट और आईसीयू की लगातार जांच करें। जब तक जरूरी न हो मरीजो को अस्पताल मे भर्ती न करें, उन्हे घरों मे रहने की सलाह दें।
37000 बच्चों का होगा टीकाकरण
Advertisements
Advertisements