37 लोगों की रिपोर्ट नॉर्मल

राहत : ताला मे सैलानी महिला कोविड पॉजिटिव पाये जाने के बाद लिये गये थे सेम्पल
बांधवभूमि, उमरिया
राष्ट्रीय उद्यान बांधवगढ़ भ्रमण पर आई महिला पर्यटक के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद लिये गये लोगों के सेम्पल की जांच रिपोर्ट नॉर्मल आने से प्रशासन और स्वास्थ्य अमले के सांथ नागरिकों ने भी राहत की सांस ली है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया है कि रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद सभी व्यक्तियों का आयसोलेशन समाप्त कर दिया गया है। हलांकि अब प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ताला मे एक विशेष टीम तैनात कर दी गई है। जो सर्दी, खांसी और बुखार की शिकायत वाले सैलानियों की स्क्रीनिंग करेगी। इस टीम को ऐसे संक्रमण की संभावना वाले व्यक्तियों के सेम्पल ले कर कोविड की जांच कराने के निर्देश दिये गये हैं।
जबलपुर मे हुई थी जांच
उल्लेखनीय है कि बीते 5 जनवरी को ब्रिटेन से अपने पति के सांथ आई 80 वर्षीय महिला पर्यटक मे कोविड के लक्षण देखे जाने के बाद जबलपुर मे स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सेम्पल लिया गया था। बांधवगढ़ पहुंचने के पूर्व ही स्वास्थ्य विभाग जबलपुर द्वारा रिपोर्ट पॉजिटिव आने की सूचना दिये जाने पर जिले मे अफरातफरी मच गई थी। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी अमले के सांथ तत्काल वहां पहुंचे और महिला को क्वारंटाईन किया।
जिले से शिफ्ट की गई मरीज
इसके सांथ ही विभागीय टीम द्वारा संक्रमित महिला के संपर्क मे आये 37 लोगों के सेम्पल लेकर जांच हेतु शहडोल भेजे गये थे। जिले के कोविड नियंत्रण प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि सभी औपचारिकताओं को पूर्ण करने के बाद संक्रमित महिला को जबलपुर शिफ्ट कर दिया गया है। उम्रदराज होने के बावजूद उनकी हालत स्थिर और नियंत्रण मे है। श्री सिंह ने बताया कि विदेशी पर्यटक की जांच जबलपुर मे होने से उनकी गणना नहीं होगी। फिलहाल उमरिया जिले मे कोरोना का कोई मामला नहीं आया है।
अस्पतालों मे सक्रीनिंग के निर्देश
मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके मेहरा ने बताया कि जिले मे कोविड के लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। महामारी पर नियंत्रण के लिये सभी जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं। इसी कड़ी मे जिला चिकित्सालय के अलावा चंदिया, मानपुर, पाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों मे मरीजों की स्क्रीनिंग की जा रही है। अस्पतालों मे तैनात डाक्टर तथा स्टाफ से कहा गया है कि सर्दी, खांसी, बुखार वाले सभी मरीजों के सेम्पल लेकर उनकी जांच कराई जाय।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *