बांधवभूमि, उमरिया
जिला जेल मे गत दिवस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे स्वास्थ्य विभाग द्वारा बंदियों का हेपेटाईटिस, किडनी, लीवर से संबंधित रोगों का परीक्षण किया गया। उक्ताशय की जानकारी देते हुए जेल अधीक्षक डीके सारस ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके मेहरा के मार्गदर्र्शन मे डॉ. मुकुल तिवारी पैथालोजिस्ट एवं सहायक, अनुज कुमार रजक लैब टेकनीशियन, अंशुुल विश्वकर्मा लैब सुपरवाईजर, हर्षित गौतम पैरामेडिकल स्टॉफ, वीरेंद्र शर्मा ब्लड बैंक की उपस्थिति मे 37 बंदियों की जांच की गई। उप अधीक्षक ने स्वास्थ्य अमले के प्रति आभार व्यक्त किया है।
हाईस्कूल परीक्षा के लिये करना होगा विषयों का चयन
बांधवभूमि, उमरिया
माध्यमिक शिक्षा मंडल के निर्देशानुसार शिक्षण सत्र-2022-23 की हाई स्कूल परीक्षा के लिए विद्यार्थी को निर्धारित भाषा विषयों मे से किन्ही तीन विषयों का चयन करना होगा। जिला शिक्षा अधिकारी उमेश कुमार धुर्वे ने बताया है कि नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क विषय का चयन करने वाले विद्यार्थियों को निर्धारित भाषा विषयों मे से कोई दो भाषा विषयों का चयन करना होगा। चिल्ड्रन विथ स्पेशल नीड के विद्यार्थी गणित अथवा विज्ञान के स्थान पर चित्रकला अथवा गायन वादन अथवा तबला पखावज अथवा कम्प्यूटर विषय मे से कोई एक विषय ले सकेंगे। साथ ही ऐसे परीक्षार्थियों को तीन भाषा विषय मे से दो भाषा विषय मे छूट प्रदान की गई है। ऐसे परीक्षार्थी किसी एक भाषा विषय का चयन कर सकेंगे। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थाओं मे नियमित प्रवेश के लिए प्रवेश संबंधी मार्गदर्शिका भी जारी की गई है।