36 घंटे के भीतर सोहागपुर पुलिस ने अंधी कत्ल की गुत्थी सुलझाई

सोहागपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही
शहडोल। जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र में बीते सिन एक युवक की गला रेतकर हत्या का सनसनी खेज मामला सामने आया था। जिसे सोहागपुर पुलिस ने ४८ घंटे के भीतर अंधी कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है। मामलू विवाद के चलते हसिया से गला रेतकर हत्या करने वाले हत्यारे को पुलिस ने धर दबोचा। बीते १९ सितंबर को ग्राम गोरतरा झिरिया टोला में एक व्यक्ति की लाश धारदर हथियार से गला रेत कर हत्या करने का मामला सामने आया था । जिसकी सूचना पुलिस को दी गई थी , मौके पर पहुची सोहागपुर पुलिस ने देखा कि एक व्यक्ति की अर्ध नग्न अवस्था में चित हालत में लाश पड़ा है । जिसके गर्दन में लंबी गहरी धारदार हथियार की चोट दिखाई दी.मौके पर मृतक के पिता बेसाहू  सिंह गोंड ने बताया कि मृतक उसका बेटा चंदन सिंह गोंड उम्र ३० वर्ष है मौके पर ही मृतक के पिता बेसाहू सिंह गोंड की रिपोर्ट किया था । जिसके आधार पर धारा ३०२ ताहि ,का अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध पंजीबद्ध कर आरोपी की पतासाजी में जुट गई थी ।
मामूली विवाद के चलते उतारा मौत के घाट
अज्ञात आरोपी की पतासाजी ले दौरान आरोपी कृष्णा बैगा पिता बबलू बैगा उस २० वर्ष निवासी झिरिया टोला गोरतरा ने पूछतांछ पर बताया कि १८ सितंबर के रात्रि १०.३० बजे यह, अपने दोस्त देवेन्द्र के साथ किराना दुकान के पास खड़ा था तभी सुशील सिंह, चंदन सिंह एवं सत्यम स्कार्पियो गाड़ी से आ गए उनके साथ मै, व देवेन्द्र भी गाड़ी में बैठ गये फिर सुशील ने मुझे, चंदन, सत्यम,व देवेन्द्र को, अपने घर के बाहर स्कार्पियो से उतार दिया और सुशील अपने घर के अन्दर चला और वही से देवेन्द्र भी अपने घर चला गया। फिर मै, सत्यम और चंदन, घर की तरफ जा रहे थे तालाब के पास से सत्यम भी अपने घर चला गया फिर मैं और चंदन महुआ पेड़ के नीचे बैठ गये तब चंदन घर छोड़ने की बात पर मुझे मां बहिन की गाली देते हुए मेरे से मारपीट करने लगा व गला दबाने लगा तब मैने भी चंदन को मारपीट किया एवं चाची रीता बैगा के घर से हसिया लाकर चंदन के गले को काट दिया जिससे चंदन तडप कर वही खत्म हो गया है। आरोपी कृष्णा की निशा देही से घटना में प्रयुक्त आलाजरब हसिया (फहसुल) को जप्त किया गया व गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।
इनकी भूमिका रही सराहनीय
उक्त अंधी हत्या का ३६ घण्टे के अन्दर खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी सुदीप सोनी के नेतृत्व में थाना स्टाफ उप निरी उमा शंकर चतुर्वेदी उनि. किरण वरकडे, उनि आराधना तिवारी, सउनि रजनीश तिवारी, सनि रामराज पाण्डेय सउनि बाल करण प्रजापति प्रआर. सुरेश कुमार, आर.गजरुप सिंह, आर चंन्द्रभान सिंह, आर विजय सिंह ने अहम भूमिका निभाई है।

Advertisements
Advertisements

3 thoughts on “36 घंटे के भीतर सोहागपुर पुलिस ने अंधी कत्ल की गुत्थी सुलझाई

  1. Hello there! This is often my 1st comment below so I just desired to give A fast shout out and say I actually get pleasure from looking through your content. Could you recommend every other weblogs/Web sites/boards that manage exactly the same subjects? Many thanks a ton! sasilu.se/map6.php blanda finbetong f?¶r hand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *