35 सीटों पर 5.40 बजे तक 76 प्रतिशत मतदान

उत्तर कोलकाता में ऑडिटोरियम के पास बम फेंका गया, चुनाव आयोग ने रिपोर्ट मांगी
कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के 8वें और आखिरी चरण में 35 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। दोपहर 5.40 बजे तक यहां 76.07 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस फेज में 283 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। मुस्लिम बहुल आबादी वाले जिलों में सबकी नजर अल्पसंख्यक वोटों पर रहेगी। इस हिसाब से देखा जाए तो इस बार ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला रहने वाला है। पिछले सात फेज में टीएमसी और भाजपा ही आमने-सामने रही हैं। वोटिंग के बीच उत्तर कोलकाता महाजती सदन ऑडिटोरियम के पास बम फेंकने की घटना हुई है। चुनाव आयोग पर इसकी रिपोर्ट मांगी है। आठवें चरण में हिंसा रोकने के लिए चुनाव आयोग ने केंद्रीय सुरक्षाबल की 753 कंपनियां तैनात की गई थीं। सबसे ज्यादा हिंसा के लिए जाने जाने वाले बीरभूम, मुर्शिदाबाद और मालदा जिले में सबसे ज्यादा जवान तैनात किए गए थे। बीरभूम जिले में केंद्रीय सुरक्षाबलों की 224 कंपनियां तैनात की गई थी। मुर्शिदाबाद में 212, मालदा में 110 और कोलकाता उत्तर में 95 कंपनियां तैनात की गई थी।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *