35 हजार लाड़लियों को मिला लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ
बांधवभूमि, उमरिया। बालिका जन्म प्रति जनता मे सकारात्मक सोच, लिंगानुपात मे सुधार, बालिकाओं की शैक्षणिक स्तर तथा स्वास्थ्य की स्थिति मे सुधार तथा उनके अच्छे भविष्य की आधारशिला रखने के उद्देश्य से 1 अप्रैल 2007 से लाड़ली लक्ष्मी योजना लागू की गई है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि जिले मे अब तक 35900 बालिकाओं का पंजीयकरण किया जा चुका है। जिसका लाभ पात्रता अनुसार कक्षा 6 मे प्रवेश पर 2 हजार, कक्षा नौवीं पर 4 हजार, कक्षा 11 मे प्रवेश पर 6 हजार, कक्षा 12 वीं 6 हजार रूपये की राशि प्रदान की जाती है तथा योजना की शर्तो अनुसार पात्रता रखने पर एक लाख रूपये एक मुश्त प्रदाय किया जाता है।
सेंस के प्रचार-प्रसार हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु जिले की जनपद पंचायत करकेली, पाली, मानपुर मे सेंस प्रचार-प्रसार सामग्री तैयार करानें हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनके आवश्यक सहयोग हेतु अधिकारियों, कर्मचारियो की ड्युटी लगाई गई है जिसमें गजेंद्र द्विवेदी जनसंपर्क अधिकारी, एमएन स्वामी प्रभारी प्राचार्य शा.मॉडल कॉलेज, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करकेली, मानपुर, पाली, अजीत पटेल सहायक वर्ग – 3, विष्णू प्रसाद साकेत सहायक वर्ग – 8 जिला पंचायत उमरिया शामिल है। अधिकारी, कर्मचारी नोडल अधिकारी के निर्देशन मे कार्य कराना सुनिश्चित करेंगे।
एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन 27 मई को
उमरिया। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि दीनदयाल अन्त्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन मोहनपुरी उमरिया मे एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। जिसमें शिव शक्ति बायोटेक जबलपुर, नव किसान बिलासपुर, प्रथम एजुकेशन, वर्धमान यार्न भोपाल, बालाजी वेलफेयर प्राईवेट लिमिटेड पीथमपुर, पीनाकल इण्ड्रस्ट्रीज पीथमपुर, आयशर पीथमपुर, एमपी कॉन लिमिटेड इंदौर, एलआईसी, फ्यूजन माइक्रो फायनेंस तथा स्वतंत्र माइक्रो फायनेंस कंपनी शिरकत करेगी। रोजगार मेले मे योग्यता से संबंधित समस्त दस्तावेजों की छायाप्रति, आधार कार्ड एवं अन्य योग्यता के साथ उपस्थित होने हेतु कहा गया है।