35 महिला हितग्राहियों को गैस का वितरण

टीकाकरण है सुरक्षाकवच:कलेक्टर
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिलेवासियों से कोविड से बचने के लिए टीकाकरण कराने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोविड से बचाव के लिये टीकाकरण ही एकमात्र कारगर उपाय है। जिन्होंने पहला डोज़ लगवा लिया है, वे दूसरा डोज़ लगवायें। जबकि अभी तक एक भी डोज़ नही लगवाने वाले नागरिक टीकाकरण केन्द्रों मे जाकर वैक्सीनेशन करायें। कलेक्टर ने बताया कि टीका हमारे शरीर मे संजीवनी की तरह काम करता है। वह हमे रोगों से लडऩे के लिए तैयार रखता हैं। जिन लोगों ने कोवैक्सीन लगवाई है वे 1 महीने के अंतराल मे दूसरी डोज लगवा सकते हैं। कोविशील्ड वालों को दूसरा डोज 84 दिन बाद लगवाया जाना है।

35 महिला हितग्राहियों को गैस का वितरण
उमरिया। जिले के जनपद पंचायत करकेली के ग्राम पंचायत महुरा मे द्विवेदी एचपी गैस एजेंसी द्वारा गत दिवस प्रधानमंत्री उज्जवला योजनांतर्गत हितग्राहियों को गैस का वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम सोसायटी अध्यक्ष एवं भाजपा नेता मनीष सिंह के मुख्य अतिथ्यि मे आयोजित किया गया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी तहसीलदार रमेश रावत, योगेश द्विवेदी, अशोक तिवारी, विनोद सिंह, शरद सिंह, झाला नरेश पटेल, दादू राम, जवाहर लाल द्विवेदी, विशंभर नाथ द्विवेदी, कैलाश नाथ द्विवेदी, राजेंद्र विश्वकर्मा, नंद कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या मे हितग्राहीगण उपस्थित थे। सम्मेलन मे 35 पात्र महिला हितग्राहियों को गैस चूल्हा, सिलेंडर प्रदाय किये गये।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *