34 लाख हड़पने वाले आरोपी पर 30 हजार का ईनाम
बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। पोस्ट ऑफिस मे राशि जमा करने के नाम पर महिला के सांथ धोखाधड़ी करने वाले आरोपी पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर ने 30 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा ने बताया कि शंभू विश्वकर्मा एवं उसकी पत्नी गीता विश्वकर्मा ने संगीता चतुर्वेदी निवासी पाली से पोस्ट ऑफिस मे एमआईएस और आरडी खाता खोलने के नाम पर 34 लाख रूपये लेकर हड़प लिये गये थे। फर्जीवाड़े की शिकार महिला की सूचना पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध धारा 409, 420, 34 ताहि का अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपियों मे शंभू विश्वकर्मा की मृत्यु हो चुकी है। जबकि गीता विश्वकर्मा को गिरफ्तार कराने एवं उसके संबंध मे सूचना देने के लिये अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन डीसी सागर द्वारा 30 हजार रूपये के ईनाम की घोषणा की गई है।