नगर पालिका चुनाव के नामांकन का आखिरी दिन शेष, 13 को संवीक्षा
बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। नगर की नई परिषद के गठन हेतु प्रारंभ हुई चुनावी प्रक्रिया के तहत अब तक विभिन्न वार्डो के लिये 33 उम्मीदवारों ने अपने परचे दाखिल किये हैं। इनमे कांग्रेस, भाजपा, आप के अलावा कई निर्दलीय भी शामिल हैं। शनिवार को वार्ड नंबर 8 से भाजपा के सुदामा विश्वकर्मा, वार्ड नंबर 6 से रेखा विश्वकर्मा, अनीता विश्वकर्मा, 13 से मनु हेमंत तिवारी,11 से कांग्रेस की गीता गुप्ता तथा वार्ड 3 से संध्या किन्नर ने नाम निर्देशन प्रस्तुत किया है। नामांकन की अंतिम तारीख 12 सितंबर है, लिहाजा इस दिन काफी उम्मीदवारों द्वारा नामांकन भरे जाने की संभावना जताई गई है। जारी कार्यक्रम के अनुसार नामांकन पत्रों की संवीक्षा 13 तथा नाम वापसी 15 सितंबर को हो सकेगी।
33 उम्मीदवारों ने भरे परचे
Advertisements
Advertisements