32 लाख की नगदी और 55 लाख का सोना, चांदी सहित युवक गिरफ्तार

भोपाल। प्रदेश के सतना जिले की रेलवे पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ऐसे व्यक्ति को पकड़ा है, जो अपने साथ लाखों रुपए की नगदी और सोना-चांदी लेकर मुंबई जाने की फिराक में था। पुलिस ने आरोपी को संदेह होने पर रोककर पुछताछ करते हुए जब उसके पास मोजूद बैग की जांच की तो उसके बैग में 32 लाख रुपए की नगदी और 50 लाख से ज्यादा का सोना पकड़ा गया है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेते हुए आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार आला अधिकारियो के निर्देश पर रेल्वे स्टेशन पर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान शाम के समय एक व्यक्ति काले बैग के साथ स्टेशन में दाखिल हुआ। संदेह होने पर जब पुलिस टीम ने उस व्यक्ति को रोका तो वह घबरा गया। इसके बाद पुलिस ने उसके बैग की तलाशी ली तो उसमें 32 लाख रुपए की नगदी, 55 लाख का सोना और सात हजार रुपए की चांदी बरामद हुई। आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया। यहां पुलिस ने उससे जानकारी चाही तो उसने बताया कि वो मुंबई का कारोबारी है, और सतना में व्यापार करके वापस जा रहा था। हालांकि जीआरपी को इसके पास से फर्जी पर्ची नुमा कागज के अलावा जप्त किये गये सामान व नकदी का कोई उचित दस्तावेज नहीं मिला, ओर न ही परिवहन के संबंध में अधिकार पत्र मिला। पुलिस ने उसके पास से बरामद नगदी सहित सोने, चॉदी को जब्त करते हुए इसकी सूचना आयकर विभाग को दे दी है, जो मामले मे आगे की छानबीन करेगी। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान 45 वर्षीय भारत तुलसीदास खूबचंदानी पिता तुलसीदास सातरामदास खूबचंदानी निवासी उल्हासनगर जिला ठाड़े महाराष्ट्र के रुप मे हुई है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *