31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कोरोना कफर््यू को एक बार फिर 31 मई तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। उन्होने बताया कि जिले मे कारेाना संक्रमण की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है, लिहाजा प्रशासन के पास इसके अलावा कोई दूसरा चारा नहीं है। उल्लेखनीय है कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिये विगत 10 अप्रेल से जिले मे लॉकडाउन लगाया गया था।
किल कोरोना के तहत ग्रामीण अंचलों मे सर्वे कार्य जारी
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देशन में किल कोरोना 3 अभियान के तहत सर्वे का कार्य डोर टू डोर किया जा रहा है। इस दौरान सर्दी, खांसी, बुखार से संभावित मरीजों को दवाईया वितरित की जा रही है। गत दिवस झींका ताल ग्राम पंचायत के ग्राम मसूरपानी में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करकेली आरके मण्डावी द्वारा सर्वे का कार्य का निरीक्षण किया गया। एवं कोविड-19 के पालन करने, मास्क का उपयोग करने, हाथो को सेनेटाईज करने, आपस मे दो गज की दूरी बनाये रखने की समझाईश दी गई।
बाल विवाह न करने कलेक्टर ने की अपील
उमरिया। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने जनसामान्य से अपील है कि वे बाल विवाह में शामिल न हो और न ही बाल विवाह अपने आस-पास होने दें। शासन द्वारा विवाह हेतु लड़की की आयु 18 वर्ष एवं लड़के की आयु 21 वर्ष निर्धारित की गई है, यदि निर्धारित उम्र से पूर्व विवाह होने की जानकारी प्राप्त होती है तो आप प्रशासन को सूचना दे सकते हैं। उन्होने बताया कि बाल विवाह कानूनन अपराध है। कोई भी व्यक्ति किसी बाल-विवाह को संपन्न करेगा, संपन्न करायेगा, संचालित करेगा या फि र दुष्प्रेरित करेगा, उसके विरूद्ध बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम-2006 के तहत 2 वर्ष तक के कठोर कारावास एवं जुर्माने का प्रावधान है। बाल विवाह निषेध अधिनियम- 2006 के अंतर्गत विभिन्न धाराओं के तहत सजा का प्रावधान है।
बांधवगढ विधायक ने किया अस्पताल का निरीक्षण
उमरिया। बांधवगढ़ क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह एवं जनप्रतिनिधि दिलीप सिंह ने गत दिवस जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस अवसर पर विधायक श्री सिंह ने वहां उपस्थित लोगो से अस्पताल की व्यवस्था के संबंध मे पूछताछ की। निरीक्षण के दौरान दीपक छत्तवानी, धनुषधारी सिंह, मनीष तिवारी उपस्थित रहे।
चना, मसूर एवं सरसो हेतु खरीदी केंद्र स्थापित
उमरिया। जिला आपूर्ति अधिकारी बीएस परिहार ने बताया कि रबी विपणन वर्ष 2021-22 के अंतर्गत चना, मसूर एवं सरसो के उपार्जन हेतु खरदी की अंतिम तिथि 15 मई निर्धारित की गई है। बचे हुए कृषकों से अपनी उपज का चना, मसूर, सरसो समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए एफ एक्यू मानक स्तर की उपज चना, मसूर एवं सरसों का विक्रय निर्धारित समय अवधि के पूर्व जिले मे संचालित उपार्जन केंद्रों पर विक्रय कर सकते है। उन्होने बताया कि बांधगवढ, करकेली, नौरोजाबाद एवं पाली में मध्यप्रदेश वेयर हाउसिंग एण्उ लाजिस्टक कापोरेशन, बिलासपुर चंदिया में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित चंदिया तथा मानपुर में मण्डी परिसर में किसान अपनी उपज समर्थन मूल्य पर विक्रय कर शासन की उक्त योजना का लाभ उठा सकते है।
जिला चिकित्सालय में संवाद सेतु प्रारंभ
उमरिया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आरके मेहरा ने बताया कि जिला चिकित्सालय परिसर उमरिया में संवाद सेतु हेल्प डेस्क कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीज के पास न जाते हुए व्हाट्सएप कॉलिंग वीडियो कॉलिंग सामान्य कॉल के माध्यम से मरीजों के परिजन हेल्प टेक्स्ट मोबाइल नंबर 82093 47296 पर कॉल कर परिजन अपने भर्ती मरीज से वार्ड में उपस्थित वार्ड बॉय नर्स के माध्यम से व्हाट्सएप ग्रुप कॉलिंग के माध्यम से प्रात: 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक बात कर सकते हैं एवं देख सकते हैं।