31 जुलाई तक पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करें निर्माण एजेंसी

वंदेमातरम गायन के साथ होगी शासकीय काम काज की शुरूआत
उमरिया। माह के प्रथम दिन आज 1 जुलाई 2021 को संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की उपस्थिति मे वंदे मातरम एवं जन गण मन के गायन के साथ शासकीय काम काज की शुरूआत की जाएगी।

31 जुलाई तक पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करें निर्माण एजेंसी
समय सीमा की बैठक मे कलेक्टर ने दिये अधिकारियों को निर्देश
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने समय सीमा की साप्ताहिक बैठक मे निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि 30 मई 2020 की स्थिति मे मनरेगा योजना अंतर्गत स्वीकृत कार्यो के पूर्णता प्रमाण पत्र संबंधित अधिकारी 31 जुलाई तक जारी करे। उन्होने कहा कि कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा समय सीमा की बैठक मे मनरेगा के कार्यो के पूर्णता प्रमाण पत्र से संबंधित जानकारी एजेंसीवार प्रस्तुत करे।
आवारा पशुओं के खिलाफ चलाये मुहिम
नगरीय क्षेत्रों मे आवारा पशुओं के सडक में आने एवं जमघट लगाने से वाहन चालन तथा आम आदमी को होने वाली परेशानियों को देखते हुए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिले के नगरीय क्षेत्रों में विशेष मुहिम चलाने के निर्देश दिए हैं। आपने मुख्यालय उमरिया में मुख्य नगरपालिका अधिकारी को सब्जी मण्डी, कोर्ट चौराहे, गांधी चौराहे में विशेष मुहिम चलाने के निर्देश दिए हैं।

जिले मे 243104 लीटर कैरोसीन का आवंटन प्राप्त
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्रीय खादय सुरक्षा अधिनियम 2013 के प्रावधान अनुसार मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत एईपीडीएस पोर्टल पर उमरिया जिले हेतु 1,23,843 कार्डधारी परिवारों के लिये गत माह अग्रिम प्राप्त 8464 लीटर केरोसीन समायोजित कर 12 केएल के मान से राउंडअप करते हुए नेट कुल केरोसीन आवंटन 234640 लीटर केरेासीन माह जून 2021 के लिये प्राप्त हुआ है, जिसमें माह जुलाई 2021 के लिये अग्रिम कुल 5360 लीटर केरेासीन सम्मिालित है। एईपीडीएस पोर्टल दुकानवार कुल 243104 लीटर ऑनलाईन केरोसीन का आवंटन प्राप्त हुआ है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत उमरिया जिले मे संचालित उचित मूल्य दुकान के प्रबंधक विक्रेता माह जून 2021 मे अन्त्योदय परिवारों को 5 लीटर एवं प्राथमिकता परिवारों को 1 लीटर प्रति परिवार के मान से निर्धारित दर से केरोसीन का वितरण करेगे। आदेश का उल्लघंन करना पाए जाने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के अन्तर्गत नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

मझगवां मे राजस्व सेवा के तहत कार्यक्रम संपन्न
उमरिया। जिले मे राजस्व सेवा अभियान15 जून से प्रारंभ किया गया है जो आगामी 15 सितंबर 2021 तक आयोजित किया जाएगा। राजस्व सेवा अभियान के तहत तहसीलदार चंदिया की उपस्थिति ग्राम पंचायत मझगवां में कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस अवसर पर ग्रामीणों केे नामांतरण, बंटवारा, प्राकृतिक आपदा से संबंधित प्रकरण, पीएम, सीएम किसान सम्मान निधि एवं वसूली संबंधित कार्य किये गये तथा हितग्राही मूलक योजनाओ की जानकारी से अवगत कराया गया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *