31 जनवरी तक प्रीकॉशन डोज लगवायें सभी अधिकारी, कर्मचारी
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने विभागीय अध्यक्षों को दिया निर्देश
बांधवभूमि, उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार कोविड 19 महामारी से बचाव हेतु प्रीकॉशन डोज (बूसटर डोज) सभी फ्रण्टलाईन वर्करों को लगावाये जाने के निर्देश दिये गये है। उन्होने समस्त कार्यालय प्रमुख, विभागध्यक्षों को निर्देशित किया है कि वे अपने अधीनस्थ अधिकारी, कर्मचारियों को 31 जनवरी 2022 तक शत-प्रतिशत प्रीकॉशन डोज (बूसटर डोज) लगवाया जाना सुनिश्चित करें एवं उनसे से प्रीकॉशन डोज (बूसटर डोज) का प्रमाण पत्र प्राप्त करने उपरांत ही जनवरी माह का वेतन आहरण करे। कलेक्टर ने जिला कोषालय अधिकारी से माह जनवरी 2022 के वेतन बिल के साथ प्रीकॉशन डोज (बूसटर डोज) का प्रमाण पत्र प्राप्त कर संकलित जानकारी से अवगत कराने हेतु कहा है। जिले के सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों का है कि उनके विभाग में कार्यरत प्रत्येक अधिकारी, कर्मचारियों के वैक्सीनेशन की जानकारी जिला कोषालय अधिकारी को उपलब्ध करायेंं। सभी संविदा एवं दैनिक वेतन भोगी शासकीय सेवको के वैक्सीनेशन की जानकारी से कलेक्टर को अवगत कराने का दायित्व कार्यालय प्रमुख को होगा। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।