31 मई तक हो कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण
कलेक्टर ने क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक मेे दिये निर्देश
उमरिया। प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार उमरिया जिले मे कोरोना संक्रमण को समाप्त करने के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक कर लिए गये निर्णयों पर जनता के सहयोग से अमल करने के निर्देश दिए हैं। उन्होने कहा है कि 31 मई तक कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के हर संभव प्रयास किया जाय। साथ ही लोगों को टीकाकरण हेतु प्रोत्साहित किया जाय। 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को जागरूक किये जाने की जरूरत है। मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुल गुप्ता ने एसडीएम एवं सीईओ जनपद पंचायतों को निर्देशित किया है कि जहाँ 5 से अधिक कोरोना संक्रमण वाले लोग है, उनकी दैनिक मानीटरिग कर सभी एहतियात बरते जांय, ग्राम पंचायत बिलहरी जनपद पंचायत मानपुर में कमेटी की बैठक कर कोरोना संक्रमण रोकने के संबंध में निर्णय लिए गये।
वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिले मे वैक्सीनेशन को गति देने हेतु जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों को प्रभारी नियुक्त किया है, जो मौके मे उपस्थित रहकर आने वाली समस्याओं का निराकरण करेंगे। करकेली सेन्टर में कार्यपालन यंत्री एबी निगम ने, ग्राम अमिलिहा पाली में कार्यपालन यंत्री धुर्वे ने, उप स्वास्थ्य केन्द्र बड़ी मे डॉ. वाईपी तिवारी ने निरीक्षण किया। रोहित सिंह द्वारा गत दिवस अरोग्यम उप स्वास्थ्य केंद्र रथेली का निरीक्षण किया गया।
लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर दुकान सील
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कोरोना संक्रमण की चैन को तोडने के लिए जिले मे 31 मई की सायं 6 बजे तक कोरोना लॉकडाउन घोषित किया है, इस दौरान दुकान बंद रखने के निर्देश है, लेकिन इसके बावजूद भी कोरोना लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर प्रशासन द्वारा कार्यवाही की जा रही है। गत दिवस पाली तहसील अंतर्गत कोरोना लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए दुकान खुली पाये जाने पर पाली तहसीलदार द्वारा दुकान को सील किया गया।
जिले के 12 स्थान कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित
उमरिया। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम हेतु कंटेनमेंट प्लान जारी किया गया है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने जिले मे वर्तमान स्थिति को देखते हुए 12 कलस्टर कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। जिन 12 स्थानों को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है, उनमें वार्ड नंबर 12 नौरोजाबाद, चंदिया वार्ड नंबर 12, टिकुरी, मानपुर, सेहरा टोला उमरिया, रंछा उमरिया, पाली वार्ड नंबर 15, उंचेहरा बिंझला, कठार नियर पंचायत, वार्ड नंबर 19 करौदीटोला बिजौरी, गढपुरी उमरिया, विपेज ओढरी पाली, करही उमरिया शामिल है।
कंटेन क्षेत्र एरिया से मुक्त
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने बताया कि कंटेनमेंट जोन मे अंतिम पुष्ट मामला मिलने के बाद निरंतर तीन सप्ताह लैब द्वारा पुष्ट कोई मामला नही मिलने पर तथा उस पाजीटिव मामले के सारे संपर्को का 21 दिन तक फालोअप पूरा होने पर जिले के 89 स्थानों से कंटेनमेंट एरिया 21 मई की दरम्यानि रात्रि से समाप्त कर दिया गया है।
पशु विभाग ने महिलाओं को वितरित किये बैकयार्ड चूजे
उमरिया। ग्रामीण क्षेत्रों मे आजीविका मिशन के तहत गठित स्वसहायता समूह की महिलाओं को पाली जनपद पंचायत मे पशु पालन विभाग के माध्यम से 55 महिलाओं को बैकयार्ड चूजे वितरित किये गए। एक यूनिट में 40 चूजे वितरित किये गए हैं, ये चूजे 450 रूपये प्रति यूनिट की दर से वितरित किये गए हैं।