भोपाल। मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के भीतर गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो बड़े राजनीतिक कार्यक्रमों पर कुदरत का ग्रहण लग गया। मौसम की बेरुखी ने बालाघाट में गृह मंत्री अमित शाह और शहडोल में पीएम मोदी के चौपर को नहीं उतरने दिया। इससे इसी साल के अंत में होने वाले मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के डबल इंजन सरकार के अभियान को धक्का लगा है। पार्टी के दोनों दिग्गज नेताओं के कार्यक्रम से ३० विधानसभा सीटों का गणित जुड़ा हुआ था। राजनीतिक जानकार कहते हैं कि मध्य प्रदेश की इन ३० विधानसभा सीटों का बीजेपी के लिए क्या महत्व है, यह इस बात से पता चलता है कि २७ जून को शहडोल में स्थगित प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम १ जुलाई को फिर तय कर लिया गया है। इसके पहले गृह मंत्री अमित शाह बालाघाट में २२ जून को चुनावी पैटर्न का रोड शो करने के अलावा पार्टी की गौरव यात्रा का भी श्रीगणेश करने वाले थे,जो ३० विधानसभा सीटों का भ्रमण करते हुए २७ जून को शहडोल पहुंचने वाली थी। लेकिन मौसम खराब होने कारण गृह मंत्री अमित शाह का हेलीकॉप्टर छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से उड़ान नहीं भर सका और अंत में उनका बालाघाट का कार्यक्रम कैंसिल करना पड़ा।
30 सीटों को साधने जुलाई मे फिर मप्र आएंगे पीएम मोदी
Advertisements
Advertisements