30 तक बढ़ा कोरोना कफ्र्यू
शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण अंचलों मे भी करना होगा बंदी का पालन
उमरिया। जिले मे कोरोना कफ्र्यू 22 से बढ़ा कर 30 अप्रेल सुबह 6 बजे तक कर दिया गया है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि शासन की गाईड लाईन के अनुसार संक्रमण को नियंत्रित करने के लिये यह निर्णय लिया गया है। इस दौरान सामान्यत: किसी भी व्यक्ति को अपने घर से निकलने की अनुमति नहीं होगी। अत्यावश्यक सेवा दुग्ध वितरण, चिकित्सा सेवायें, मेडिकल दुकानों का संचालन, पुलिस, विद्युुत, पेट्रोल तथा डीजल पंप, एटीएम, दूर संचार, कूरियर सेवाएं एवं रेलवे पूर्ववत नियत समयानुसार संचालित रहेंगी। साथ ही सामाजिक दूरी एवं फेस कवरिंग का पालन किया जावेगा। पीडीएस, दूध डेयरी की दूकान खोलने की अनुमति रहेगी। दूध डेयरी की दुकान से अन्य सामग्री विक्रय नहीं की जा सकेगी। घर-घर जाकर दूध बांटने वाले दूध विक्रेता एवं न्यूज पेपर हॉकर, सब्जी एवं फ ल विक्रेता, किराना दुकान, आटा चक्की दुकान प्रात: 6 बजे से 12 बजे तक कोरोना कफ्र्यू से मुक्त रहेंगे। कलेक्टर ने बताया कि कोरोना कफ्र्यू मे संपूर्ण जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों मे साप्ताहिक हाट प्रतिबंधित रहेगा तथा धार्मिक स्थलों पर आम जनता का प्रवेश वर्जित रहेगा। कोरोना कफ्र्यू शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण अंचलों मे भी प्रभावी रहेगा।
विवाह मे मात्र 30 की अनुमति
नई गाईड लाइन के मुताबिक अब विवाह समारोह मे 30 व्यक्तियों के शामिल होने की अनुमति रहेगी। जबकि अंतिम संस्कार मे 20 व्यक्ति ही भाग ले सकेंगे। इस हेतु पृथक से अनुमति की आवश्यकता नहीं होगी। मात्र सूचना अनुविभागीय अधिकारी (रा.), थाना प्रभारी, तहसीलदार को देना पर्याप्त होगा। सीमा से अधिक व्यक्ति पाए जाने पर वैधानिक कार्यवाही होगी।
कुंभ से लौटे श्रद्धालुओं की जानकारी दें
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने हरिद्वार कुंभ से लौटे श्रद्धालुओं के अपने नगर, ग्राम या निवास पहुंचते ही सूचित करने के निर्देश ग्राम पंचायत सचिव एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी को दिये हैं। इसकी जानकारी 1075 पर फ ोन करके भी दी जा सकती है। उपरोक्त निर्देशों का उल्लंघन करने की दशा में आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 80 के प्रावधानों तथा जिलाई सीट की धारा 188 के तहत वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
जिले मे आये 58 नये संक्रमित
उमरिया। मंगलवार को जिले मे 58 नये केस मिले वहीं महामारी से दो लोगों की मृत्यु हो गई। इनमे एक 57 वर्षीय पुलिस अधिकारी और दूसरा 61 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। ये दोनो ही जिला मुख्यालय के निवासी बताये गये हैं। इसी दौरान 41 लोगों को स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। हलांकि एक्टिव केसों की संख्या अभी 849 बनी हुई है। कल 476 मरीजों के सेम्पल लिये गये, वहीं 160 की जांच रिपोर्ट आना अभी शेष है।