30 नवंबर तक बंद रहेंगी 8वीं तक की कक्षायें
उमरिया। कोविड-19 संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए राज्य शासन द्वारा कक्षा 1 से 8वीं तक की कक्षाओं के लिए प्रदेश के समस्त शासकीय, अशासकीय स्कूलों को 30 नवंबर 2020 तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है। उल्लेखनीय है कि स्कूल शिक्षा विभाग ने इससे पूर्व कक्षा 1 से 8वीं तक की कक्षायें 15 नवंबर 2020 तक बंद रखे जाने एवं कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों को शिक्षकों से मार्गदर्शन प्राप्त करने के लिये अभिभावकों की अनुमति से विद्यालय आने की अनुमति दी गई थी। विभागीय जानकारी के अनुसार कक्षा 9वीं से 12वीं तक की कक्षायें विभागीय समसंख्यक आदेश 12 अक्टूबर के अनुसार यथावत संचालित रहेंगी।
30 नवंबर तक बंद रहेंगी 8वीं तक की कक्षायें
Advertisements
Advertisements