3 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

सोहागपुर और बुढार परियोजना में लाड़ली लक्ष्मी योजना की अपेक्षित प्रगति नही होने पर परियोजना अधिकारी को कमिश्नर ने दी चेतावनी
शहडोल /सोनू खान। कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने शहडोल संभाग के सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारियो, महिला बाल विकास के कार्यक्रम अधिकारी एवं परियोजना अधिकारियों को निर्देश दिए है कि शीत लहर में किसी भी बच्चें की मृत्यु, निमोनिया अथवा अन्य बीमारियों से न हो इसके लिए  पुख्ता इंतजाम किये जाए। कमिश्नर ने निर्देश दिए है कि, शीत लहर के दौरान बच्चों को कैसे सुरक्षित रखा जाए इसके लिए लोगों को जागरूक किया जाए। स्वास्थ्य विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के मैदानी अधिकारी एवं कर्मचारी ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को शीत लहर से होनी वाली बीमारियों के प्रति जागरूक करें, ऑगनवाडी केन्द्रों के माध्यम से बच्चों, किशोरी बालिकाओं एवं महिलाओं को समुचित पोषण आहार मुहैया तथा संदर्भ सेवाएं मुहैया कराएं। कमिश्नर ने निर्देश दिए  है कि सभी एनआरसी केन्द्रों के माध्यम से दी जा रही सेवाओं को और अधिक से अधिक बेहतर बनाने के प्रयास करें। कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा ने आज संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में संवेदना अभियान की समीक्षा बैठक अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थें। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि शहडोल संभाग के सभी एनआरसी केन्द्रों को रोचक बनाए। बैठक में मातृ वंदना एवं लाड़ली लक्ष्मी योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने कहा कि, लाड़ली लक्ष्मी योजना में शहडोल शहरी परियोजना एवं बुढार शहरी परियोजना की  प्रगति  ठीक नही है। कमिश्नर ने संबंधित क्षेत्र की परियेाजना अधिकारी को निर्देश दिए कि वे आगामी 10 दिवसों में स्थिति में सुधार लाए अन्यथा सख्त कार्यवाही की जाएगी। बैठक में ऑगनवाड़ी भवन निर्माण के समीक्षा के दौरान बताया गया कि, शहडोल संभाग में आईएपी योजना के तहत स्वीकृत ऑगनवाड़ी भवन विगत कई वर्षाें से अधूरे पड़े है जिस पर कमिश्नर ने कड़ी नाराजगी व्यक्त किये तथा निर्देश दिए कि ऑगनवाड़ी  केन्द्र किन कारणों से अधूरे पड़े है इसके लिए जबावदेह अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया जाए तथा जन सुनवाई के बाद हर मंगलवार को इसकी समीक्षा की जाए। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारियों ने बताया कि शहडोल संभाग के  अधिसंख्य ऑगनवाड़ी केन्द्रों में पेयजल स्थिति काफी खराब है। ऑगनवाड़ी केन्द्रों में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा  हैंडपंप लगाए गए है जो आधे-अधूरें है जिससे ऑगनवाड़ी केन्द्रो में पेयजल की आपूर्ति नही हो पा रही है, इस स्थिति पर कमिश्नर ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा निर्देष दिए कि ऑगनवाड़ी केन्द्रों में हैंडपंप उत्खनन एवं पेयजल आपूर्ति के लिए जिन निर्माण एजेंसियों को कार्य दिया गया है उन पर नियंत्रण करे तथा  समय-सीमा में कार्य कराना सुनिश्चित कराएं।
   कमिश्नर ने अधीक्षण यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी शहडोल संभाग, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी शहडोल संभाग शहडोल, अनूपपुर एवं उमरिया एवं सभी सहायक यंत्रियों को दो-दो वेतनवृद्वि रोकने के  निर्देश दिए।  बैठक में कमिश्नर द्वारा पोषण अनुदान योजना की भी समीक्षा की गई। बैठक में संयुक्त आयुक्त विकास श्री मगन सिंह कनेश, संयुक्त संचालक महिला बाल विकास श्री कण्डवाल, संयुक्त संचालक शिक्षा श्री सहदेव मरावी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमएस सागर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी उमरिया डॉ मेहरा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अनूपपुर डॉ एससी राय, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनूपपुर श्री विनोद परते, शहडोल श्रीमती शालिनी तिवारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *