3 सितंबर को उमरिया होते हुए अनूपपुर जायेंगे सीएम शिवराज

उमरिया। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल 3 सितंबर को प्रात: 10.50 बजे वायुयान द्वारा भोपाल से रवाना होकर पूर्वान्ह 11.50 बजे एयर स्ट्रिप रीवा आयेंगे तथा वहां स्थानीय कार्यक्रमों मे भाग लेगे। अपरान्ह 2 बजे वे रीवा से वायुयान द्वारा 2.30 बजे एयर स्ट्रिप उमरिया आयेेगे। उमरिया से अपरान्ह 2.35 बजे हेलीकाप्टर से अनूपपुर के लिए प्रस्थान करेंगे तथा 3 बजे अनूपपुर पहुचेेंगे। जहां स्थानीय कार्यक्रम मे भाग लेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान अपरान्ह 5 बजे हेलपैड अनूपपुर से प्रस्थान कर सायं 5.25 बजे एयर स्ट्रिप उमरिया आयेंगे तथा 5.35 पर वायुयान से भोपाल के लिए रवाना होंगे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *