शहडोल /सोनू खान। पुलिस अधीक्षक आशुतोष गोस्वामी के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थो तस्करों माफियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत बुढ़ार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बैंगनआर क्रमांक CG IIAG 1763 में कुछ लोग अनूपपुर तरफ से गांजा लेकर आ रहे है। मुखबिर सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा उनसे निर्देशन प्राप्त कर चिटुहला-सिंहपुर रोड में नाकाबंदी कर बैगनआर वाहन को रोका गया तो उसमें से 01 व्यक्ति कूदकर भाग गया एवं घेराबंदी कर वाहन को एवं उसमें बैठे 5 लोगों को पकड़ा तो उन्होंने अपना नाम मो० हमदान उम्र 26 वर्ष निवासी अहमदपुर असरौली थाना धुमनगंज जिला इलाहाबाद यूपी0, फैजान खान उम्र 29 वर्ष निवासी नजीराबाद वार्ड नं0 35 सतना,. मो0 साजिद उम्र 26 वर्ष निवासी नजीरावाद वार्ड नं0 38 सतना, मो0 मोसीन उम्र 26 वर्ष निवासी निचासद्धीक नगर थाना निसाडी जिला मेरठ हाल रामनगर अनूपपुर,. अब्दुल रहमान उर्फ बल्लू उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम उमरपुर जिला मुज्पफर नगर हाल वार्ड नं 04 मवेशी बाजार मोहल्ला कोतमा का एवं वाहन से कूदकर भागे व्यक्ति का नाम आश मोहम्मद उर्फ आशू उम्र 30 वर्ष निवासी रामनगर जिला अनूपपुर का होना बताये। वाहन की डिक्की चेक करने पर सफेद बोरी 30 किलो ग्राम गांजा कीमती 3,00,000 रूपये का बरामद किया गया। सभी आरोपियों के पास कुल नगदी रकम 25,250 रूपये एवं 06 नग मोबाईल फोन कीमती करीब 50,000 रुपये, वैगनआर कीमती करीब 300,000रुपये कुल मसरूका करीब 6,75,250 रूपये का जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। फरार आरोपी की गिरफ्तारी में पुलिस अधीक्षक द्वारा इनाम की घोषणा कि गई है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में उपनिरीक्षक उपेन्द्र त्रिपाठी, प्र0आर0 हरिकिशोर, बिमल मिश्रा, आर0 मयंक मिश्रा, सनत गौतम, सनत कुशवाहा परिमल सिंह का मुख्य योगदान रहा।
Advertisements
Advertisements