शहडोल । जिले ब्यौहारी थाना अंतर्गत पपरेड़ी गांव में 14 मई एक पुराने कुए की सफाई के दौरान कुआ धसने से 3 लोग कुए मलबे में 25 फिट नीचे फसे थे, 10 घंटे चले रैस्क्यू के बाद 2 मजदूर के शव निकाल लाया गया था। तो वही कुआ मालिक रमेश सेन को जीवित निकाल लिया गया था, हालात ज्यादा गंभीर होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहा आज उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। ब्यौहारी थाना काहेतर के ग्राम पपरेडी निवासी रमेश सेन के मकाना के आंगन में स्थित वर्षों पुराना कुआ की सफाई के लिए रमेश ने गांव के ही मोती लाल कोल व राजेश गोंड को बुलाकर सफाई के लिए मोती व राजेश कुए में उतार जैसे वे कुए की सफाई कर रहे थे, तभी अचानक कुए की मिट्टी धस गई इस दौरान कुए में काम कर रहे मोती लाल कोल व राजेश गोंड उसके मलबे में दब गए यह देख रमेश भी उन्हें बचाने के लिए कुए में उतरा ही था कि कुए की कुआ फिर से एक बार धस गया, निसमे रमेश में जमीदोज हो गया, यह बात गांव में आग के तरह फैल गई। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस अमला व प्रसाशनिक अमला मौके पर पहुच और बचाव कार्य शुरू किया।जिसके लिए 3 जेसीबी मशीन लगाई गई थी। 11 घण्टे चले रैस्क्यू के दौरान रमेश सेन को जीवित अवस्था मे निकाल लिया गया तो वही मोती लाल कोल व राजेश गोंड के शव भी निकल लइये गए , आनन फानन में गंभीर अवस्था मे जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे रमेश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहा 3 दिन चले इलाज के दौरान आज रमेश ने दम तोड़ दिया।
Advertisements
Advertisements