पीएम स्ट्रीट वेण्डर स्वनिधि आत्मनिर्भर निधि योजना के हितग्राहियों हितलाभ का वितरण
उमरिया। कोरोना संक्रमण की महामारी के कारण जारी लाक डाउन के दौरान फु टपाथ पर व्यवसाय करने वाले, फेरी लगाने वाले, रेवडी वाले लोगों के आजीविका का संकट उत्पन्न हो गया था। केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा प्रदेश मे ऐसे परिवारों की आजीविका को पटरी पर लाने हेतु पीएम स्ट्रीट वेण्डर स्वनिधि आत्म निर्भर योजना का संचालन किया जा रहा है। जिसके तहत मध्यप्रदेश मे महज दो माह के दौरान एक लाख 40 हजार हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा चुका है, जिसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं उनकी सरकार को बधाई दी है तथा देश के अन्य राज्यों को भी इसका अनुकरण करने की बात कही है। इस आशय के विचार बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह ने नगर पालिका उमरिया द्वारा चौपाटी मे पीएम स्ट्रीट वेण्डर स्वनिधि आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण करते हुए व्यक्त किये। इस मौके पर श्री सिंह ने लाभान्वित हितग्राहियों के उज्जवल भविष्य की कामनायें की। कार्यक्रम मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, दिलीप पाण्डेय, शंभूलाल खट्टर, राकेश शर्मा, धनुषधारी सिंह, विष्णु भारती, नरेंद्र गिरी गोस्वामी, राजेंद्र कोल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एसके गढपाले, अभिमन्यु सिंह, नारायण दुबे, शमीम खान, अखिलेश सिंह, बैकर्स, योजना के हितग्राही एवं बड़ी संख्या मे हितग्राहीगण उपस्थित थे।
395 प्रकरण हुए स्वीकृत:कलेक्टर
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि पीएम स्ट्रीट वेण्डर स्वनिधि आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत प्रधानमंत्री के संवाद का लाईव प्रसारण जिले के सभी नगरीय निकायों मे किया जा रहा है । सांथ ही हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण भी किया जा रहा है। इस योजना के तहत कोरोना संक्रमण के दौरान लाकडाउन के कारण आजीविका की समस्या से जूझ रहे लोगों को चिन्हित कर स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ करने हेतु 10 हजार रूपये का ऋ ण उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि वे पुन: व्यवसाय प्रारंभ कर सके। कलेक्टर ने बताया कि नगर पालिका उमरिया द्वारा कुल 510 प्रकरण सत्यापित कर बैंकों को भेजे गये थे जिनमे से 395 स्वीकृत किए जा चुके है। 250 प्रकरणों में वितरण की कार्यवाही की गई है। इस अवसर पर कलेक्टर ने अच्छा कार्य करने वाले केनरा बैंक, बैंक आफ इंडिया तथा यूनियन बैंक के शाखा प्रबंधकों को सम्मानित भी किया।
प्रतीक के रूप मे हुआ वितरण
इस दौरान विधायक बांधवगढ शिवनारायण सिंह , कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति मे योजना के हितग्राहियों जगदीश बर्मन, प्रेमवती बर्मन, संजय साहू, राजेश पाण्डेय, काशी प्रसाद सिंह को प्रतीक स्वरूप हितलाभ का वितरण किया गया।