25वें पैराडाइज गोल्ड कप का भव्य शुभारंभ 12 फरवरी को

बांधवभूमि, उमरिया
जिले की सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद संस्था पैराडाइज क्लब द्वारा एकदिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ 12 फरवरी दिन रविवार को प्रात: 10 बजे से स्थानीय अमर शहीद भगत सिंह स्टेडियम मे किया जायेगा। क्लब के अध्यक्ष राकेश शर्मा ने बताया कि पैराडाइज गोल्ड कप का यह 25वां सोपान है। जिसे इस बार रजत जयंती वर्ष के रूप मे मनाया जायेगा। प्रतियोगिता को व्यवस्थित एवं भव्य बनाने के लिये आयोजन समिति द्वारा सभी आवश्यक प्रबंध किये जा रहे हैं। इसके तहत टर्फ विकेट निर्माण, स्टेडियम की साज-सज्जा, झंडे बैनर लगाने के सांथ साफ -सफाई का कार्य तेजी से प्रारंभ है। श्री शर्मा ने बताया कि एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट मे सभी मैच 40-40 ओवर्स के खेले जाएंगे। प्रतियोगिता इसी वर्ष देश मे होने वाले वल्र्ड कप एकदिवसीय टूर्नामेंट के नाम पर आधारित होगी। सभी को उम्मीद है कि भारत एक बार पुन: विश्व विजेता जरूर बनेगा। प्रतियोगिता मे विजेता टीम को एक लाख रूपये नगद एवं गोल्ड कप एवं उपविजेता टीम को इक्यावन हजार रूपये नगद एवं कप तथा खिलाडिय़ों को व्यक्तिगत आकर्षक पुरस्कार दिये जायेंगे।
हिस्सा लेंगे नामीगिरामी खिलाडी
प्रतियोगिता मे देश की कई जानी पहचानी नामी टीमे भाग ले रही हैं। इन टीमो मे कई राष्ट्रीय एवं रणजी खिलाड़ी भाग लेंगे। वहीं संभावित टीमो मे मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, दिल्ल, झारखंड, बिहार एवं तेलंगाना शामिल हैं। राकेश शर्मा ने बताया कि नगर के सभी व्यापारी, अधिकारी एवं नौजवान साथियों के सहयोग से यह प्रतियोगिता अपने 25वें वर्ष मे पहुंच गई है। पैराडाइज टूर्नामेंट कमेटी ने सभी जिलेवासियों, खेल प्रेमी दर्शकों, अधिकारियों, व्यापारियों एवं नौजवान साथियों से अपील की है कि रंगारंग भव्य आयोजन मे अपनी सहभागिता प्रदान करते हुए कार्यक्रम को सफल बनायें।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *