उमरिया। जिले के मानपुर थाना अंतर्गत ग्राम टिकुरी निवासी राकेश पटेल के मोबाईल दुकान मे हुई चोरी के आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटो के भीतर ही धर दबोचा है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक अज्ञात आरोपी विगत रात्रि राकेश पटेल निवासी टिकंरी थाना मानपुर के दुकान के दरवाजे तोड़ कर अंदर घुसे और मोबाईल फोन, घड़ी, हेण्ड फ्री, नैक बैंड, बैटरी कुल मसरूका कीमती 60,460 रूपये चोरी कर ले गये। सुबह होने पर फरियादी ने थाना पहुंच कर घटना की जानकारी दी। जिस पर पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 457, 380 का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी मानपुर को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए एक टीम का गठन किया गया। जिसने तत्पर्तापूर्वक कार्यवाही कर जल्दी ही आरोपी गोलू परौहा उर्फ अमन एवं गोलू उर्फ राज सोनी दोनों निवासी मानपुर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से राकेश के दुकान से चोरी किये 07 नग न्यू मोबाईल, 4 नग रिपेयरिंग बाले मोबाईल फ ोन, 5 नग हाथ घडी, 2 नग ब्लूटूथ नेक बेंड, 3 नग हेंड फ ्री सहित 60 हजार 460 रुपए का मशरूका जप्त किया गया है। इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी वर्षा पटेल, उप निरीक्षक भूपेन्द्र पन्त, प्रआर मिथलेश पटेल, अजय त्रिपाठी, आईजैक केरकिट्टा, आरक्षक अभिषेक मिश्रा, लालबिहारी सिंह, देवेन्द्र रघुवंशी, पवन सगर की महत्वपूर्ण भूमिका थी।
24 घंटे मे चोरी के आरोपी गिरफ्तार
Advertisements
Advertisements