24 घंटों के दौरान हादसों मे 6 की मौत
ट्रेक्टर दुर्घटना, पानी मे डूबने, छत से गिरने और पेड़ की चपेट मे आने से गई जान
उमरिया। जिले मे बीते 24 घंटों के दौरान विभिन्न हादसों मे 6 लोगों की मौत हो गई है। सबसे बड़ी दुर्घटना जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम अमड़ी और कारीमाटी के बीच हुई जहां एक ट्रेक्टर के पुलिया के नीचे गिरने से रवि बैगा निवासी मझगवां एवं दुर्गा पिता देवीदीन बैगा निवासी अमड़ी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि उक्त ट्रैक्टर ग्राम अमड़ी से कारीमाटी की ओर आ रहा था, तभी वह मढ़ीवाह मंदिर के आगे मोड़ पर अनियंत्रित हो गया। जब तक ड्राईवर कुछ समझ पाता ट्रेक्टर सीधे पुलिया मे जा गिरा। मामले की जानकारी मिलने के बाद थाना कोतवाली पुलिस ने मौके से दोनो शवों को बाहर निकलवा कर उन्हे पीएम हेतु रवाना किया।
नौरोजाबाद क्षेत्र मे 4 मौतें
जिले के नौराजाबाद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छादा कला मे छत से गिर कर एक वृद्ध की मौत हो गई। मृतक का नाम टल्लू पिता अर्जुन चौधरी 65 निवासी छादा कला बताया गया है। वहीं ग्राम बरही मे पानी मे डूब कर एक महिला की मौत हो गई। बताया गया है कि कला पति विनोद यादव 28 निवासी बरही बीते दो दिनो से लापता थी, जिसका शव गांव के तालाब मे उतराता पाया गया। तीसरी घटना पोंड़ी कंचनपुर मे घटित हुई जहां पेड़ काट रहे विमलेश पिता रमेश बैगा 22 पेड़ के ही चपेट मे आ गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। चौथा मामला बघमाड़ा ददरा के जंगल मे सामने आया जहां एक प्रौढ़ का शव पाया गया। जिसकी शिनाख्त गंगा सिंह पिता गयादीन मसराम निवासी ग्राम मनेरी के रूप मे हुई है। इन सभी मामलों मे पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।
24 घंटों के दौरान हादसों मे 6 की मौत
Advertisements
Advertisements