24 घंटे मे दस्तयाब की गई नाबालिग
बांधवभूमि न्यूज, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना पाली के देवगवां से अपहृत नाबालिग युवती को दस्तयाब कर लिया गया है। टीआई आरके धारिया ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया कि विगत 30 अगस्त 2021 को नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की सूचना पर धारा 363 का अपराध कायम कर विवेचना शुरू की गई। सांथ ही अपहृता की तलाश और कार्यवाही हेतु टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा 24 घंटे मे युवती को कल्याणपुर जिला शहडोल से दस्तयाब कर परिजनो के सपुर्द किया गया। जबकि आरोपी की खोजबीन जारी है। इस कार्यवाही मे चौकी घुनघुटी से प्रभारी सउनि शिवनाथ सिंह, सउनि जशन खान, आर शेख याशिर एवं सायबर सेल उमरिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
24 घंटे मे दस्तयाब की गई नाबालिग
Advertisements
Advertisements