तस्करी में प्रयुक्त मोटर सायकल और दो मोबाईल फोन जप्त
शहडोल/सोनू खान । पुलिस ने ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जो नाबालिग को साथ लेकर कर रहा था तस्करी। पूर्व में गांजे की तस्करी में हो चुका है गिरफतार। इतना ही नही वह जमानत पर रिहा होकर कर रहा तस्करी। अवधेश कुमार गोस्वामी (भापुसे) पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा चलाये जा रहे आॅपरेशन प्रहार के तहत जिले के सभी अधिकारियों को मादक पदाथ के विरूद्ध प्रभावी कायर्वाही किये जाने हेतु निदेर्शित किया गया है इसी क्रम में आज स्पेशल टीम और थाना जयसिंहनगर पुलिस द्वारा संयुक्त कायर्वाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर उनके कब्जे से 24 किलोग्राम गांजा तस्करी में प्रयुक्त की जा रही बजाज पल्सर मोटर सायकल और दो मोबाईल फोन को जप्त करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है। पुलिस अधीक्षक शहडोल की स्पेशल टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना जयसिंहनगर क्षेत्रान्तगर्त ग्राम सेमरा निवासी रोहित कुमार गुप्ता गांजे की बडे़ पैमाने पर तस्करी में संलिप्त होकर आसपास के गांवो में गांजे को बेच रहा है। प्राप्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाकर संदिग्ध रोहित गुप्ता पर सूक्ष्म निगाह रखी जाने पर ज्ञात हुआ कि आरोपी पूवर् में थाना जयसिंहनगर जिला शहडोल के अपराध क्रमांक 90/21 एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में 8 किलो से अधिक गांजे की तस्करी में जिला जेल शहडोल में 2 माह से अधिक अवधि तक निरूद्ध रहा है और जेल से जमानत पर रिहा होकर पुनः इसी कार्य को और बडे स्तर पर कर रहा है। प्राप्त सूचना की तस्दीक उपरांत पुनः मुखबिर द्वारा बताया गया कि संदिग्ध रोहित कुमार गुप्ता अपनी काले-नीले रंग की बजाज पल्सर मोटर सायकल पर एक नाबालिग को बैठाकर गांजा लेकर सेमरा आने वाला है। प्राप्त सूचना से थाना जयसिंहनगर को अवगत कराया जाकर संयुक्त कायर्वाही करते हुए मुखबिर द्वारा बताये हुलिया और मोटर सायकल पर संदिग्ध आता दिखाई दिया जिसके पीछे बैठा नाबालिग एक सफेद रंग की बोरी को पकडे हुआ था। दोनो संदिग्ध के साथ नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए सफेद रंग की बोरी में 4 पैकेट में 24 किलोग्राम गांजा होना पाया गया जो अवैध रूप से गांजे का परिवहन करना पाया जाने से थाना जयसिंहनगर में आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया है। गिरफ्तार शुदा आरोपी रोहित कुमार गुप्ता पिता कमलेश प्रसाद गुप्ता उम्र 23 साल निवासी बनिया टोला ग्राम सेमरा थाना जयसिंहनगर शहडोल और दीपक कुमार नामदेव पिता रामभजन नामदेव उम्र 14 साल निवासी सदर को मोटर सायकल एमपी 18 एमआर 9205 एवं दो मोबाईल फोन के साथ गिरफतार किया जाकर विवेचना की जा रही है। आॅपरेशन प्रहार में महत्वपूण कायर्वाही को अंजाम देने में एसपी की स्पेशल टीम के अमित दीक्षित सहायक उप निरीक्षक, आरक्षक अभिषेक दीक्षित, अजीत सिंह चैहान, कृष्णा मिश्रा और थाना जयसिंहनगर के निरीक्षक नरबद सिंह धुर्वे, सउनि गयाप्रसाद, आरक्षक, उदय, अभय, जावेद एवं शुभम की उल्लेखनीय भूमिका रही है।
Advertisements
Advertisements